Breaking NewsExclusive Newsपुणे

ताथवड़े में म्हाडा बनाएगा कमर्शियल कांप्लेक्स

2 हजार 703 घरों की निकलेगी लॉटरी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई.  पुणे हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट बोर्ड ने मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे के पास ताथवड़े में एक हाउसिंग प्रोजेक्ट शुरू किया है. इस प्रोजेक्ट में बोर्ड ने एक भव्य कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना बनाई है. पुणे बोर्ड ने 2 हजार 703 घरों की लॉटरी के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसमें ताथवड़े में पहले चरण के मध्यम आय वर्ग के 680 घर शामिल हैं.

दूसरे चरण में बनेंगे 564फ्लैट

म्हाडा यहां दूसरे चरण में 564 फ्लैट बनाएगा .पुणे मंडल ने गुडीपड़वा के अवसर पर आम आदमी के सपने को पूरा करने के लिए 2,703 घरों की लॉटरी निकालने की घोषणा की है. इस ड्रा के लिए आवेदक 30 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. 22 अप्रैल को अगरकर नगर, म्हाडा कार्यालय, पुणे में आवास भवन में लॉटरी निकाली जाएगी. इस लॉटरी में पुणे एक्सप्रेसवे पर ताथवड़े में मध्य आय वर्ग के लिए 680 घर शामिल हैं. इस योजना में प्रत्येक घर के लिए एक कार पार्किंग भी प्रदान की जा रही है.

19 मंजिला चार टॉवर

पहले चरण में 19 मंजिला चार इमारतों की लॉटरी निकाली जाएगी. इमारतों का काम जोरों पर चल रहा है. म्हाडा के एक अधिकारी ने कहा कि परियोजना के दूसरे चरण में मध्यम आय वर्ग के  लिए 480 फ्लैट, उच्च आय वर्ग के लिए 84 फ्लैट, 45 दुकानें और 13 कार्यालय होंगे. इस चरण का निर्माण जल्द ही शुरू होगा.

पहले आओ, पहले पाओ का ऑफर

पहले आओ पहले पाओ की सुविधा के तहत, म्हालुंगे में 1,539 घर, पिंपरी वाघिरे में 345 घर,  सोलापुर के पुरंदरे तालुका के दिवे में 139 फ्लैट को मिला कर कुल 2,703 फ्लैटों की लॉटरी निकाली जाएगी. इससे पहले म्हाडा ने म्हालुंगे (इंगले) चाकन एमआईडीसी के पास फ्लैटों की कीमत में 20% की कमी करके आम जनता को घर उपलब्ध कराए हैं.

 

Related Articles

Back to top button