गणेश मंडलों को बड़ी राहत, पांच वर्ष तक नहीं लेनी होगी अनुमति

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. राज्य सरकार ने गणेशोत्सव (Ganeshotsav) से पहले गणेश मंडलों को बड़ी राहत दी है. गणेश मंडलों को अब पांच साल तक गणेश पंडाल बनाने की अनुमति नहीं लेनी होगी. इस वर्ष ली गई अनुमति को अगले पांच वर्ष तक वैध कर दिया गया है. (Big relief to Ganesh Mandals, permission will not have to be taken for five years)
मुंबई शहर के पालक मंत्री दीपक केसरकर ने मनपा अधिकारियों के साथ इस विषय पर बैठक की थी. उन्होंने निर्देश दिया कि गणेशोत्सव के दौरान नागरिक सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दें. गणेश भक्तों के लिए रेलवे, बेस्ट बसों को रात में भी चलाया जाना चाहिए. गणेश पंडालों के पास मुफ्त पार्किंग सुविधा, शौचालय की व्यवस्था करें.
केसरकर ने कहा कि गणेशोत्सव मंडलों और मिट्टी की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकारों के लिए अनुमति पांच वर्ष के वैध रहेगी. उन्होंने कहा कि अब से गणेश मंडलों को परमीशन के लिए ऑनलाइन अनुमति नहीं लेनी होगी. मिट्टी की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकारों को अगले वर्ष मुफ्त में मिट्टी प्रदान की जाएगी.
परिमंडल 2 के मनपा उपायुक्त रमाकांत बिरादर ने बताया कि गणेश विसर्जन के दिन विसर्जन स्थलों पर 24 घंटे मुफ्त पार्किंग की सुविधा दी जाएगी. प्रमुख विसर्जन स्थलों पर गणेश भक्तों को मुफ्त पानी की बोतल दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पालक मंत्री ने विसर्जन मार्ग की जानकारी के लिए दिशा सूचक बैनर लगाने, ब्रिजों पर भीड़ टालने के लिए नियोजन करने का निर्देश दिया है.




