गैस सिलेंडर फटने से चेंबूर वाशी नाका म्हाडा इमारत में आग, 6 की बची जान, महिला घायल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई के चेंबूर स्थित वाशीनाका अशोक नगर स्थित म्हाडा बिल्डिंग में सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई. आग में फंसे 6 लोगों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया. जबकि एक महिला बुरी तरह झुलस गई. (Fire in Chembur Vashi Naka MHADA building due to gas cylinder explosion, woman injured)
मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई के चेंबूर के वाशीनाका में म्हाडा की एक पुरानी इमारत की चौथी मंजिल पर एक घर में आग लग गई. गैस सिलेंडर फट गया और आग लग गई. आग लगने के बाद घर में 6 लोग फंस गए. उन 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. इस अग्निकांड में एक महिला घायल हो गई है.
आग लगने के बाद मौके पर पहुंचे मुंबई फायर ब्रिगेड आग पय काबू पाने का प्रयास कर रही है. मनपा स्टाफ और मुंबई पुलिस भी मौके पर मौजूद हैं. घयल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.