Breaking Newsमुंबई

पूछताछ के बाद EDने किया मलिक को गिरफ्तार

ईडी कार्यालय के बाहर राकांपा का हंगामा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मनी लांड्रिंग के केस में पूछताछ के अपने कार्यकाल ले गई प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आघाड़ी सरकार में अल्पसंख्यक मंत्री और राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया है. ED अधिकारियों ने नवाब मलिक को बुधवार सुबह 4.30 बजे उनके घर से उठा कर ED ऑफिस लेकर गई थी. मनी लांड्रिंग केस में गिरफ्तार किए गए दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर ने  ईडी की पूछताछ में नवाब मलिक का नाम लिया था. जिसके बाद ईडी ने मलिक को समन जारी कर हाजिर होने के लिए कहा था. मलिक को गिरफ्तार करने के बाद दोपहर 3 बजे जे जे अस्पताल में मेडिकल चेकअप के लिए ले गई.
    प्राप्त जानकारी के अनुसार  सुबह 4.30 बजे ED अधिकारी नवाब मलिक के घर पहुंचे और उन्हें जगा कर अपने साथ चलने के लिए कहा.  ईडी अधिकारियों ने जब नवाब मलिक को बताया कि उन्हें ED ऑफिस जाना है तो वे बाथरूम चले गए. खबर है कि इस दौरान उन्हें तीन बार बाथरूम जाना पड़ा. नवाब मलिक अपने दामाद और शाहरुख खान के बेटे की गिरफ्तारी के बाद से नॉरकोटिक्स के पूर्व निदेशक सुधीर वानखेड़े पर हमला करते रहे हैं.
  ED अधिकारी अपने साथ सीआईएसएफ के जवानों के साथ मलिक के घर पहुंचे थे.  नवाब मलिक के परिवार का आरोप है कि ED अधिकारियों ने उन्हें कोई सम्मन नहीं दिया उन्हें  उठाकर अपने साथ लेकर गए.
बता दें कि नेता बनने से पहले नवाब मलिक भंगार माफिया के रूप में जाने जाते थे.उसके बाद  उन्होंने सांझ समाचार नाम का हिंदी अखबार निकाला. पहली बार समाजवादी पार्टी से विधायक बने और अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता हैं.
नवाब मलिक पर दाऊद इब्राहिम गैंग से संबंध रखने और हवाला रैकेट में शामिल होने के सिलसिले में ED अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. इससे पहले मनी लांड्रिंग केस में ईडी अधिकारी दो बार में 15 जगहों पर छापा मार चुके हैं. जिसमें दाऊद इब्राहिम के भानजे पारकर का भी है.
 राकां अध्यक्ष शरद पवार ने इसे बदले की कार्रवाई बताया है. पवार ने कहा कि बीजेपी और केंद्र सरकार के खिलाफ बोलने के कारण मलिक पर कार्रवाई की गई है. रांका महाराष्ट्र के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने भी इस कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि नवाब पर की गई कार्रवाई राज्य और केंद्र के संघीय ढांचे के विरुद्ध है. सत्ता के दुरुपयोग का यह एक और उदाहरण है.
ईडी दफ्तर के बाहर बढ़ी सुरक्षा
 ईडी दफ्तर के बाहर बढ़ी सुरक्षा
  ईडी की इस कार्रवाई के खिलाफ राकांपा कार्यकर्ताओं ने ईडी ऑफिस के जम कर विरोध प्रदर्शन किया.  मुंबई पुलिस ने ईडी दफ्तर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी.हालांकि गिरफ्तारी के बाद भी मुस्कराते हुए ईडी कार्यालय से बाहर निकले.

Related Articles

Back to top button