Breaking Newsगुजरात

गुजरात में निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन का ब्रिज गिरा, तीन मजदूरों की मौत, कई लोगों के फंसे होने की खबर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. गुजरात के आनंद जिले में मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का निर्माणाधीन ब्रिज का हिस्सा गिर जाने से वहां काम कर रहे 3 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के फंसे होने की खबर है, ब्रिज के गर्डर के नीचे फंसे लोगों को निकालने के लिए बड़े पैमाने पर बचाव कार्य शुरू किया गया है. (Bridge  an under-construction bullet train collapsed in Anand Gujarat, one person died  many people are reported to be trapped) 
मुंबई – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना है. प्रधानमंत्री मोदी खुद इस प्रोजेक्ट की प्रगति पर नजर रख रहे हैं. वलसाड के पास बुलेट प्रोजेक्ट के तहत बन रहा एक ब्रिज आज शाम ढह गया. निर्माणाधीन पुल का गार्डर अचानक गिर गया , उसके साथ ब्रिज का एक बड़ा हिस्सा भी गिर गया. हादसे की जानकारी मिलते ही आनंद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है.
हादसे में 3 मजदूरों की मौत हो गई. अब तक दो मजदूरों को सुरक्षित बचाया जा चुका है. लेकिन कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. ब्रिज के मलबे में फंसे लोगों की तलाश जारी है. फिलहाल पुल का मलबा हटाने का काम जारी है. अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. संभव है कि निर्माण संबंधी त्रुटियों के कारण ब्रिज ढह गया हो. गहन जांच के बाद हादसे के कारणों का खुलासा होगा.
बुलेट ट्रेन परियोजना (Mumbai Ahmedabad Bullet Train Project) के लिए गुजरात के नवसारी जिले में खरेरा नदी पर पुल का काम 29 अक्टूबर को पूरा हो गया. कॉरिडोर के लिए वापी और सूरत बुलेट ट्रेन स्टेशनों के बीच कुल नौ ब्रिज बन कर तैयार हो चुके हैं. गुजरात में कुल 20 रीवर ब्रिज का निर्माण किया जाना है. इनमें से 12 का काम पूरा हो चुका है.
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर 508 किमी लंबा है. नेशनल हाई स्पीड रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पास मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना है. इस प्रोजेक्ट का 352 किलोमीटर हिस्सा गुजरात में, जबकि 156 किलोमीटर हिस्सा महाराष्ट्र में पड़ता है. बुलेट ट्रेन मार्ग में मुंबई, ठाणे, विरार, बोइसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद, साबरमती, अहमदाबाद स्टेशन होंगे,

Related Articles

Back to top button