Breaking Newsमुंबईव्यापार

उद्योग समूहों को आकर्षित करने आज मुंबई पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

अपराधियों पर लगाम अब यूपी में उद्योगों की बारी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. उत्तर प्रदेश (Uttar pardesh) में अपराधियों पर लगाम कसने के बाद  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) अब प्रदेश में उद्योगों के निवेश पर ध्यान केंद्रित किया है. देसी उद्योग समूहों को आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री 4 जनवरी को मुंबई पहुंच रहे हैं. (Chief Minister Yogi Adityanath will reach Mumbai today to attract industry groups)

5 जनवरी से 27 जनवरी तक देश के नौ बड़े शहरों में होने जा रहे इन रोड शो की शुरुआत मुंबई से होगी. मुख्यमंत्री योगी 4 और 5 जनवरी को आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और देसी निवेशकों को उत्तर प्रदेश में निवेश करने के लिए आकर्षित करेंगे.  बीमारू राज्य रहे विकासशील राज्य बन चुके उत्तर प्रदेश में निवेश का रोड मैप रखेंगे.

देश के बड़े उद्योग समूहों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उन्हें यूपी में निवेश का न्योता देंगे. मुख्यमंत्री मुंबई के रोड शो में भाग लेंगे. यहां टाटा समूह, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिन्द्रा, गोदरेज, आदित्य बिरला समूह, पिरामल इंटरप्राइजेज, पार्ले एग्रो, जेएसडब्ल्यू ग्रुप और स्टार एंड डिजनी समूह के प्रतिनिधियों भेंट करेंगें हिंदुजा ग्रुप, हिंदुस्तान यूनी लिवर, अडानी ग्रुप, हीरानंदानी ग्रुप, टोरेंट पॉवर, वॉकहार्ड, इंडियन मर्चेंट्स चेम्बर्स, , केकेआर इंडिया, हिंदुजा ग्रुप, एवर स्टोन ग्रुप, हीरो साइकिल, आरपीजी इंटरप्राइज, एल एंड टी, रैमकी ग्रुप ऑफ कम्पनी आदि बड़े औद्योगिक समूहों, कंपनियों से निवेश को लेकर चर्चा करेंगे.

सीएम योगी चार जनवरी दोपहर में राजधानी लखनऊ से मुंबई के लिए उड़ान भरेंगे, जहां पहुंचने के बाद वह शाम को महाराष्ट्र में रह रहे उत्तर प्रदेश के प्रवासियों से मुलाकात करेंगे और बदले उत्तर प्रदेश के बारे में बताएंगे. सीएम योगी की फिल्म जगत के कलाकारों एवं निर्माताओं से भी मुलाकात होगी. इस दौरान वह उनसे उत्तर प्रदेश में बन रही फिल्म सिटी की संभावनाओं को लेकर चर्चा करेंगे. इसके अलावा सीएम योगी उन्हें ग्लोबल इन्वेटर्स समिट के बारे में जानकारी देंगे.

Related Articles

Back to top button