
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Up Election 2022: लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरु हो गया है. राज्य के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. पहले चरण में 623 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. यह मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. चुनाव आयोग के अनुसार सुबह 11 बजे तक 20% मतदान हुआ है.
शाम को 623 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी. चुनाव के लिए सत्तारूढ़ बीजेपी से लेकर समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी समेत तमाम राजनैतिक दलों ने प्रचार में अपना पूरा दमखम झोंका है, अब फैसला जनता के हाथ में है कि वो किसे सत्ता में देखना चाहती है.
इन जिलों में चल रही वोटिंग
जिन 58 सीटों पर मतदान चल रहा है उन सीटों में अधिकतर पश्चिम उत्तर प्रदेश की सीटें हैं. वर्ष 2017 के चुनाव में 58 सीटों में से 53 सीटें भाजपा जीती थीं. 2-2 सीट पर सपा, बसपा और 1 सीट आरएलडी को मिली थी. नोयडा, मथुरा, आगरा, शामली, मुजफ्फरनगर, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़ में मतदान चल रहा है. 

इन मंत्रियों के भाग्य का फैसला
पहले चरण के चुनाव में प्रदेश सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा, सुरेश राणा, संदीप सिंह, कपिल देव अग्रवाल, अतुल गर्ग और चौधरी लक्ष्मी नारायण के सियासी भाग्य का फैसला होगा.
मुख्य चुनाव अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि पहले चरण में 2.28 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, जिनमें 1.24 करोड़ पुरूष, 1.04 करोड़ महिलाएं तथा 1448 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. पहले चरण के चुनाव में कुल 58 विधानसभा सीटों पर 623 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 73 महिला उम्मीदवार हैं. ‘‘पहले चरण के चुनाव के लिये कुल 10,853 मतदान केन्द्र और 26,027 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. मतदान को संपन्न कराने के लिए 48 सामान्य प्रेक्षक, आठ पुलिस प्रेक्षक तथा 19 व्यय प्रेक्षक तैनात किये गये हैं. इसके अतिरिक्त 2175 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 284 जोनल मजिस्ट्रेट, 368 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2718 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं. उन्होंने बताया कि मतदाता पहचान पत्र नहीं होने पर आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस समेत 12 अन्य वैकल्पिक पहचानपत्रों का उपयोग कर वोट डाला जा सकेगा.