Breaking Newsक्राइममुंबई

ठाकरे सरकार ने मनपा के साथ मिलकर, चांदीवली स्लम पुनर्वास परियोजना में किया 1584 करोड़ का घोटाला

भाजपा नेता किरीट सोमैया की शिकायत के बाद आयुक्त ने उठाया यह कदम

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. चांदीवली में स्लम पुनर्वास परियोजना में मनपा पर लग रहे घोटाले के आरोप में तथ्य मिलने के बाद परियोजना को रद्द कर दिया गया है. भाजपा नेता किरीट सोमैया ने खुलासा किया कि राज्य की तत्कालीन उद्धव ठाकरे सरकार ने मनपा के साथ मिल कर 1584 करोड़ रुपए का घोटाला किया है.  (Thackeray government, along with Municipal Corporation, committed a scam of Rs 1584 crore in Chandivali slum rehabilitation project)

सोमैया ने कहा कि चांदीवली में एसआरए परियोजना के तहत 4000 घर बनाने का कांट्रेक्ट बिल्डर शाहिद बलवा और विनोद गोयनका की संयुक्त डीबीएस रियलिटी को दिया गया था. इस परियोजना पर बीएमसी 1584 रुपए खर्च कर 4000 फ्लैट बनाने वाली थी. मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने परियोजना का प्रस्ताव मंजूर किया था. परियोजना के नाम पर इन पैसों को कथित तौर पर बिल्डरों को फायदा पहुंचाया जाना था. सोमैया ने आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत देकर दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. इस आरोप के बाद आयुक्त ने ठेके को रद्द कर दिया.

बिना एनओसी दिया कांट्रेक्ट 

सोमैया ने आरोप लगाया कि स्लम पुनर्वास प्राधिकरण की भूमि पर इन फ्लैटों के निर्माण के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर मनपा ने 4 मार्च, 2022 को डीडीएस रियलिटी को कांट्रेक्ट दिया था. जबकि इस परियोजना के लिए नगर विकास मंत्रालय और एसआरए से  परियोजना के अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) लिए बिना कांट्रेक्ट देकर धोखाधड़ी की गई.

नहीं शुरू हुआ काम 

सोमैया ने कहा कि 15 महीने बीतने के बाद भी चांदीवली में काम शुरू नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि शिंदे-फडणवीस सरकार के आने के बाद एसआरए ने मनपा और डीबीएस रियलिटी को जमीन देने से इनकार कर दिया.

किरीट सोमैया ने दर्ज कराई शिकायत

किरीट सोमैया ने इस परियोजना में घोटाले की शिकायत आजाद मैदान पुलिस से की है. उन्होंने अपनी शिकायत में इस धोखाधड़ी में शामिल सभी लोगों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. हालांकि इस शिकायत के बाद बीएमसी कमिश्नर ने कांट्रेक्ट रद्द कर दिया है.

Related Articles

Back to top button