Breaking Newsमुंबई

कुर्ला के रंगून ढ़ाबा में भीषण आग , किसी के घायल होने की खबर नहीं

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. जे जे जलेबी के पास एलबीएस मार्ग कुर्ला पश्चिम के रंगून ढ़ाबा में भीषण आग लगी है. प्राथमिक सूचना में कई लोगों के घायल होने की खबर आई थी लेकिन मुंबई फायर ब्रिगेड का कहना है कि अब तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है. आग शनिवार रात 9 बज कर 8 मिनट पर लगी थी. (Huge fire at Rangoon Dhaba in Kurla, several people reported injured)
प्राथमिक जानकारी के अनुसार जब आग लगी उस समय ढ़ाबे में ग्राहकों की भीड़ लगी हुई थी. मिलने पर पहुंचे फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटा है. आग बढ़ने के कारण इसे एक लेवल की आग घोषित किया गया है. आग के कारणों का पता नहीं चल सका है.
आग पर काबू पाने के लिए मुंबई फायर ब्रिगेड , बीएमसी वार्ड स्टाफ,  मुंबई फायर ब्रिगेड (04 एफई, 03जेटी, 01 एडब्ल्यूटीटी, 01डब्ल्यूक्यूआरवी, 108 एम्बुलेंस.01 एडीएफओ, 02 एसओ), पुलिस, अदानी इलेक्ट्रिसिटी, ट्रैफिक पुलिस, 108 एम्बुलेंस को मौके पर भेजा गया है.

Related Articles

Back to top button