Breaking NewsExclusive Newsमहाराष्ट्रमुंबई

अजीत पवार की सुरक्षा में बड़ी चूक, एमजीएम में कर रहे थे मीडिया से बात, उद्धव ठाकरे के काफिले के साथ निकल गई गाड़ी और प्रोटोकॉल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. विधानसभा में विरोधी पक्ष नेता अजीत पवार (Ajit pawar) की सुरक्षा में आज बड़ी चूक देखने को मिली. एमजीएम अस्पताल में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ मरीजों का हाल जानने गए थे. पवार मीडिया से बात कर रहे थे उस समय उद्धव ठाकरे का काफिला मुंबई के लिए रवाना हो गया. उसी काफिले के साथ विरोधी पक्ष नेता की गाड़ी और पूरा प्रोटोकॉल भी चला गया. जब पता चला तो सब हड़बड़ा गए. (Major lapse in Ajit Pawar’s security, talking to media at MGM, vehicle and protocol left with Uddhav Thackeray’s convoy)

दरअसल महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह में हुई भगदड़ और कड़ी धूप में बीमार हुए लोगों का एमजीएम अस्पताल कामोठे रात एक बजे हाल जानने गए थे. पहले उद्धव ठाकरे और फिर अजीत पवार मीडिया से बात की. बात खत्म होने के बाद उद्धव ठाकरे अपनी गाड़ी में बैठ गए. अजीत पवार भी अपनी गाड़ी का दरवाजा खोल कर बैठने जा रहे थे तभी मीडिया कर्मियों ने उनसे अलग से बयान देने का रिक्वेस्ट किया. पवार अपनी गाड़ी का दरवाजा बंद कर मीडिया को बाइट देने चले गए.

गाडी का दरवाजा बंद होने के बाद अजीत पवार का ड्राइवर गाड़ी लेकर आगे निकल गया. जब गाड़ी आगे बढ़ गई तो पीछे प्रोटोकॉल और पुलिस की गाड़ी भी निकल गई. बाइट देने के बाद जब उन्हें पता कि उनका काफिला आगे चला गया तो उन्होंने फोन कर ड्राइवर डांट लगा दी. इस बीच काबिल बेलापुर के करीब पहुंच गया था. उन्होंने कहा कि जहां भी भी है वहीं रुक जाओ. अजीत पवार कार्यकर्ता के वाहन से आगे के लिए निकले.

ड्राइवर और प्रोटोकॉल को इस गलती की क्या सजा मिलेगी. ड्राइवर बिना यह जाने कि अजीत पवार गाड़ी में बैठे हैं या नहीं गाड़ी लेकर आगे कूच कर दिया. अजीत पवार इस गलती पर बहुत गुस्से में थे, लेकिन मीडिया कर्मियों की मौजूदगी में ज्यादा कुछ बोल नहीं सके.

Related Articles

Back to top button