Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति

आदित्य ठाकरे को शिवसेना कार्याध्यक्ष बनाने की तैयारी

तेजस ठाकरे के हाथों युवा सेना की कमान

15 अगस्त को होगी ताजपोशी 

आईएनएस न्यूज नेटवर्क 

मुंबई: उद्धव ठाकरे के छोटे पुत्र तेजस ठाकरे (Tejas Thakckray launching as Yuva sena leade AA aer) की भी राजनीति में इंट्री होने वाली वाले है. शिंदे गुट  पर शिवसेना के धनुष से प्रहार करने की तैयारी शुरू हो गई है.  तेजस ठाकरे की राजनीति में प्रवेश देने का जश्न 15 अगस्त को षणमुखानंद हॉल में परिवार के सदस्यों और वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में मनाया जाएगा. खबर  है कि शिवसेना कार्याध्यक्ष की जिम्मेदारी आदित्य ठाकरे और युवा सेना की जिम्मेदारी तेजस ठाकरे को सौंपी जाएगी.

शिवसेना सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उद्धव ठाकरे अपने दोनों पुत्रों का मार्गदर्शन करेंगे. उद्धव ठाकरे का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है. विभाजन के बाद जमीनी स्तर पर शिवसेना की पकड़ मजबूत करने के लिए  तेजस ठाकरे को मैदान में उतारा जा रहा है, इससे सेना में नई जोश और जोश का संचार होगा. इससे शिवसैनिकों का विश्वास बढ़ेगा. शिव सैनिकों में यह उत्सुकता है कि क्या तेजस ठाकरे वन्य जीवन से राजनीति में प्रवेश कर पार्टी को कितना मजबूत कर सकते हैं.

राजनीति में नहीं था तेजस का रुझान 

तेजस ठाकरे शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के पोते और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के छोटे बेटे हैं. वे वन्यजीव संरक्षण के लिए काम करते हैं. वह अभी राजनीति में सक्रिय नहीं हैं. लेकिन वे वन्य प्राणियों के लिए आंदोलन में भाग लेते रहे हैं. शिवसेना नेता सचिन अहीर ने हाल ही में राय व्यक्त की थी कि तेजस ठाकरे का क्षेत्र राजनीति नहीं है, बल्कि उन्होंने एक आंदोलन के रूप में अपना काम किया है.

शिवसेना को नेताओं की जरूरत

शिवसेना में बड़े पैमाने पर हुए विभाजन के बाद पहली दूसरी पीढ़ी के नेताओं की जगह रिक्त हो गई है. महाराष्ट्र के ऐसे कई जिले हैं जहां शिवसेना को फिर से कार्यकर्ताओं का कैडर तैयार करना बड़ी चुनौती है. पार्टी में जिन नेताओं को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिला उनके लिए सुनहरा अवसर बताया जा रहा है. विभाजन के बाद उद्धव ठाकरे शिवसेना को दुबारा कितनी मजबूती दे सकते हैं आने वाला वक्त की बताएगा.

 

Related Articles

Back to top button