प्रयागराज स्थित वी के ग्लोबल अस्पताल पर चलेगा बुल्डोजर !
डेंगू मरीज को सलाइन से चढ़ाया था मोसंबी जूस

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
प्रयागराज. डेंगू मरीज को प्लेटलेट्स की जगह ड्रिप से मोसंबी जूस चढ़ा कर सुर्खियों में आया (Bulldozer will run on Global Hospital in Prayagraj) प्रयागराज का वी के ग्लोबल अस्पताल पर अब योगी सरकार का बुल्डोजर चलने वाला है.
प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने ‘ग्लोबल हॉस्पिटल’ को आगामी 28 अक्तूबर तक इमारत खाली करने का नोटिस दिया है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि इस अस्पताल की इमारत को अवैध ढंग से बनाया गया है. इस मामले में संबंधित मरीज़ की मौत हो चुकी है.
मरीज की मौत मामले में अस्पताल को पहले ही सील किया जा चुका है. पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस ने मामले में नकदी के साथ प्लाज्मा के 18 पाउच और संदिग्ध प्लेटलेट्स के तीन पाउच भी बरामद किए थे.
कथित घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले से संबंधित सांठगांठ गठजोड़ की जांच शुरू कर दी थी.
प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में गुरुवार 20 अक्टूबर को डेंगू के मरीज 32 वर्षीय प्रदीप पांडे को ब्लड प्लेटलेट्स की जगह फलों के रस से कथित तौर पर संक्रमित किया गया. अधिकारियों ने कहा कि पांडे को दूसरे अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी हालत बिगड़ने पर मौत हो गई.
प्रयागराज विकास प्राधिकरण की जांच में अस्पताल के निर्माण में की खामियां पाए जाने के बाद प्राधिकरण ने 28 अक्टूबर तक अस्पताल को खाली करने का नोटिस दे दिया है. बताया जा रहा है कि योगी सरकार किसी भी हाल में अस्पताल मालिक सौरभ मिश्रा को बख्शने के मूड में नहीं है. अस्पताल पर बुलडोजर चलाए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है.