Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

पालघर में बॉयलर फटा तीन कामगारों की मौत, 12 घायल

एमआईडीसी स्थित भगोरिया इंडस्ट्री की घटना

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. पालघर जिले के बोईसर तारापुर एमआईडीसी स्थित (Boiler explodes in Palghar, three workers killed, 12 injured)  भगोरिया कंपनी ने बॉयलर फटने से तीन कामगारों की मौत हो गई जबकि 12 कामगार गंभीर रुप से घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दीवाली के बाद भाईदूज के दिन यह हृदय विदारक घटना हुई है.

तारापुर बोईसर एमआईडीसी पुलिस के अनुसार यह घटना शाम करीब साढ़े 4 बजे घटित हुई. घटना के वक्त कंपनी में लगभग 18 कामगार मौजूद थे. भगोरिया इंडस्ट्री में काम शुरू था अचानक बॉयलर फट गया. इससे वहां मौजूद सभी कामगार घायल हो गए. सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने तीन कामगारों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

तारापुर औद्योगिक क्षेत्र के डी स्थित भगोरिया कंपनी है.  दुर्घटनास्थल पर पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों ने घायल कर्मचारियों को अस्पताल पहुंचाया. दुर्घटना की खबर मिलते ही आस पास के कामगार वहां जमा हो गए.

भगोरिया कंपनी में कपड़े के डाइन के लिए उपयोग होने वाला गामा केमिकल तैयार किया जाता है. विस्फोट की तीव्रता को देखते हुए मृतकों की संख्या में इजाफा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. घायलों में कुछ की हालत बहुत गंभीर बनी हुई है.

Related Articles

Back to top button