Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

औरंगाबाद सभा से पहले मनसे नेताओं को पुलिस की नोटिस

हिरासत में भी लेने की तैयारी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

औरंगाबाद. मस्जिदों पर लगे लाउड स्पीकर उतारने के लिए कमर कस चुके महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना कार्यकर्ताओं की अब परेशानी बढ़ने वाली है. 3 मई को औरंगाबाद में होने वाली सभा से पहले पुलिस ने मनसे कार्यकर्ताओं को नोटिस भेजना शुरु कर दिया है. गुरुवार को सभा के लिए पुलिस अधिकारी अनुमति देने पर विचार करने  की बात की थी, लेकिन कानून व्यवस्था का प्रश्न उठ कर  अभी तक  राज ठाकरे की सभा की अनुमति नहीं दी है.खबर है कि  है कि पुलिस मनसे के बड़े पदाधिकारियों को हिरासत में लेने की तैयारी में है.

महाराष्ट्र में मस्जिदों पर लगे लाउड स्पीकर उतारने के लिए राज ठाकरे ने 3 मई तक का अल्टिमेटम दिया है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की तरफ से औरंगाबाद सभा के टीजर भी जारी कर दिया है. एक तरफ सभा के आयोजन की तैयारी चल रही है वहीं दूसरी तरफ कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस मनसे पदाधिकारियों को नोटिस भेजने में लगी है. सूत्र बताते हैं कि पुलिस प्रिवेंशन डिटेंशन एक्ट के तहत यह नोटिस भेज रही है. पुलिस मनसे पदाधिकारियों/ कार्यकर्ताओं की सूची तैयार कर रही है.

मनसे के कुछ पदाधिकारियों को 149 के तहत नोटिस भेजा है.  सभा से पहले सेक्शन 153और 153 (3) के तहत पदाधिकारियों को हिरासत में भी लिया जा सकता है. राज्य सीआईडी ने खुफिया रिपोर्ट दी है कि कुछ लोग मनसे की सभा में गड़बड़ी कर सकते हैं. इससे राज्य का माहौल बिगड़ सकता है. खुफिया रिपोर्ट के बाद पुलिस नोटिस भेज रही है.  पुलिस की अनुमति नहीं मिलने पर राज ठाकरे की सभा होगी या नहीं अब भी सस्पेंस बना हुआ है.

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button