9 अप्रैल को गोवा में होगा आईपीसी अवॉर्ड समारोह
रंगारंग समारोह के बीच आईपीसी अवॉर्ड पुरस्कारों का वितरण

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. इंटरनेशनल प्रेस कम्युनिटी (IPC) की तरफ से हर वर्ष दिया जाने वाला 17 वें राष्ट्रीय आईपीसी रत्न अवार्ड समारोह इस वर्ष 9 अप्रैल को पंजिम गोवा के ब्रिगेंजा हाल में आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि गोवा के मुख्यमंत्री डॉ.प्रमोद सावंत हैं. केन्द्रीय मंत्री श्रीपद नायक भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे. कार्यक्रम की शुरुआत शाम 6 बजे से होगी.
आईपीसी के अध्यक्ष डॉ परमिंदर पांडे ने बताया कि 7 विभिन्न क्षेत्रों के 16 महानुभावों को रंगारंग कार्यक्रम के बीच अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा. पुरस्कारों में शिक्षा रत्न, समाजसेवा रत्न, चिकित्सा रत्न, पत्रकारिता रत्न,कला रत्न, साहित्य रत्न और आईपीसी रत्न अवॉर्ड प्रदान किया जाता है. अपने क्षेत्रों में विशेष कार्य करने वालों को यह अवॉर्ड दिया जाता है.आईपीसी की तरफ से पिछ्ले 17 वर्षों से यह अवॉर्ड प्रदान किया जा रहा है.
सम्मानित होने वाले महानुभावों के नाम इस प्रकार हैं
शिक्षा रत्न :
1. नवनीत जयपुरियर : नवी मुंबई
2. विंदिया गायश : गोवा
3. गीता खेरा : दिल्ली
4. सबीना हुर्कडली : गोवा
समाजसेवा रत्न :
5. पियूष गांधी : जलगाव महाराष्ट्र
6. शिल्पा गांगुली : गोवा
चिकित्सा रत्न :
7. डॉ. अमित दायस : गोवा
8. डॉ. सुरेंद्र पाण्डेय : ठाणे महाराष्ट्र
पत्रकारिता रत्न :
9. अशद बी. शेख : इलेक्ट्रॉनिक मीडिया : पालघर महाराष्ट्र
10. प्रेम बाबू अम्बेश : आज : प्रिंट मीडिया मैनपुरी उप्र
कला रत्न :
11. बिपिन पाणिग्राही : कलाकार फ़िल्म गोदाम : मुंबई महाराष्ट्र
12. सागर मुले : कलाकार : गोवा
13. संजय हामलकर : पेंटिंग : गोवा
साहित्य रत्न :
14. जयश्री राय : गोवा
आईपीसी रत्न :
15. के. के. पाण्डेय : गोवा
16. कल्पनाथ शुक्ल : ठाणे महाराष्ट्र