Breaking Newsमुंबई
कांदिवली के अग्रवाल रेसीडेंसी में आग, 8 लोग घायल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई। मुंबई में आग की घटनाएं लगातार जारी हैं। एक सप्ताह के भीतर आग बुझाने के लिए मुंबई फायर ब्रिगेड और महानगरपालिका कंट्रोल रूम में 400 से अधिक कॉल प्राप्त हुए हैं। आज सुबह 7.45 बजे कांदिवली पश्चिम शंकर लेन अग्रवाल रेजीडेंसी इमारत में लगी भीषण आग में 8 लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। (Fire breaks out at Agarwal Residency in Kandivali, 8 injured)
ग्राउंड एवं ऊपरी सोलह मंजिली ऊंची आवासीय इमारत की दूसरी मंजिल पर कमरा नंबर 205 के हॉल में बिजली के तारों, स्थापना, लकड़ी के फर्नीचर लगी आग के कारण पूरी इमारत में धुआं भर गया। सूचना मिलने पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने इमारत में फंसे दो पुरुष, तीन महिलाएं, तीन बच्चे सुरक्षित रेस्क्यू किया।
घायलों में चिंतन अभय कोठारी (45) वर्ष, ख्याति चिंतन कोठारी (42) वर्ष, ज्योति अभय कोठारी (66)वर्ष धुएं के कारण दम घुटने लगा। इनका इलाज तुंगा अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है।
मामूली रूप से घायल हुए पार्थ कोठारी (39) वर्ष, रिद्धि पार्थ कोठारी (36) वर्ष, धुएं के कारण दम घुटने और दाहिने पैर में चोट लगी है। आयरा पार्थ कोठारी, (06) वर्ष, प्रांज पार्थ कोठारी (03) वर्ष, महावीर चिंतन कोठारी (07) वर्ष, इन सभी का धुएं के कारण सांस लेने में परेशानी के कारण उपचार किया जा रहा है। तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।




