Breaking Newsदिल्ली

रिजर्वेशन रैकेट से जुड़े दो दर्जन रेलवे कर्मचारियों का तबादला

रेल राज्यमंत्री दानवे-पाटिल ने की कार्रवाई

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे-पाटिल ( Ravsaheb danve-patil )ने  रिजर्वेशन रैकेट से जुड़े दो दर्जन से अधिक रेल कर्मचारियों पर कार्रवाई की है. रेलवे बोर्ड से जुड़े इन कर्मचारियों का तबादला कर दिया गया है. ट्रांसफर किए गए 25 कर्मचारियों में कुछ अधिकारी भी हैं. इन पर ग्रुप बनाकर टिकट आरक्षण में घोटाला करने का भी आरोप है.

काम में लापरवाही बरतने के कारण इन कर्मचारियों को पहले भी दो बार समन दिया जा चुका है. उसके बाद भी कर्मचारियों के काम करने के तरीके में कोई बदलाव नहीं आया. रेल कर्मचारी इतने ढ़ीठ हो गए थे कि मंत्रियों का आदेश भी नहीं मानते थे.

लालसाहेब दानवे-पाटिल ने बताया कि कर्मचारी 10- 15 सालों से एक समूह बनाकर रैकेट चला रहे थे, उस समूह को तोड़ने की जरूरत थी. केंद्रीय रेल राज्य मंत्री ने आखिरकार कार्रवाई करने का फैसला किया. इसे पिछले कुछ सालों की सबसे बड़ी कार्रवाई बताया जा रहा है. तबादले के बाद इनकी जांच की रही है. जिसके बाद सेवा से हटाने की कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button