महाराष्ट्र में बड़े प्रशासनिक बदलाव की तैयारी में शिंदे – फडणवीस सरकार
मंत्रालय, मनपा में तैनात अधिकारियों का होगा तबादला

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. दीपावली बीतने के बाद शिंदे-फडणवीस सरकार एक बार फिर बड़े प्रशासनिक बदलाव(Preparation for major administrative changes in Maharashtra) की तैयारी कर रही है. मंत्रालय में तैनात प्रमुख सचिव, अपर मुख्य सचिव, मनपा आयुक्त, कलेक्टर जो वर्षों से एक जगह तैनात हैं उनका तबादला किया जाएगा.
इसके साथ ही मंत्रालय में राजस्व, गृह, वित्त, लोक निर्माण विभाग के सचिव स्तर के अधिकारियों के तबादले की भी संभावना है. इसमें पुणे, नासिक, नागपुर, अमरावती, सोलापुर, अकोला जिलों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे. वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के साथ राज्य के पुलिस प्रशासन में बड़े बदलाव किए जाएंगे.
सूत्रों ने जानकारी दी है कि डीआईजी, आईजी, पुलिस कमिश्नर के पदों में बड़े बदलाव होंगे. ये बड़े बदलाव आने वाले कुछ दिनों में होने जा रहे हैं. इसे लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच बड़ी चर्चा हुई.
इससे पहले दिवाली से पहले ही शिंदे-फडणवीस सरकार ने कुछ बदलाव किए थे. शिंदे सरकार बनने के बाद से ही पुलिस बल में अधिकारियों के तबादले को लेकर चर्चा चल रही थी. गृह मंत्रालय ने इस संबंध में 20 अक्टूबर को अचानक आदेश जारी किया. इस दौरान पुलिस बल में बड़े बदलाव किए गए राज्य में 23 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों और राज्य पुलिस सेवा में दो सहित 25 अधिकारियों का नया तबादला किया गया.
मुंबई महानगर पालिका सहित राज्य की 27 महानगरपालिकाओं के चुनाव भी कराए जाने वाले हैं. मनपा का कार्यकाल खत्म होने के बाद आयुक्तों को प्रशासक का प्रभार दे दिया गया था. ऐसे अधिकारियों को नये जगह पर तैनात किया जाएगा. इसी सप्ताह आदेश जारी होने की संभावना है.