आज घोषित हो सकते हैं नगर निगमों के चुनाव कार्यक्रम
राज्य चुनाव आयोग की शाम चार बजे पत्रकार परिषद

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग (Maharashtra Election commission)को दो सप्ताह के भीतर नगर निगमों के चुनाव कार्यक्रम घोषित करने का आदेश दिया था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार आज राज्य की महानगरपालिकाओं के चुनाव कार्यक्रम घोषित किए जा सकते हैं. चुनाव आयोग आज शाम 4 बजे पत्रकार परिषद में इसकी घोषणा कर सकता है.
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी व अपर सचिव श्रीकांत देशपांडे पत्रकार परिषद ले रहे हैं. राज्य की 22 महानगरपालिका का कार्यकाल खत्म है चुका है.कुछ महानगरपालिकाओं का कार्यकाल खत्म होकर एक वर्ष से भी अधिक हो गया है जबकि पांच महानगरपालिका का कार्यकाल इसी साल खत्म होने वाला है.
चुनाव आयोग पहले ही ओबीसी आरक्षण लॉटरी निकालने के लिए 29 जुलाई की तारीख निश्चित कर चुका है. अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार चुनाव कब कराने हैं उसके कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत की जानी है.