
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. गोरेगांव के आरे कालोनी में कल शाम फिर तेंदुए (Woma injured in leopard attack in Aarey Colony) के हमले में एक महिला घायल हो गई. पिछले 20 दिनों में 2 तेंदुओं को पिंजरे में कैद करने के बाद भी तेंदुओं का हमला कम नहीं हो रहा है. तेंदुओं के हमले से स्थानीय लोग आक्रोशित हैं. वन विभाग तेंदुओं को पकड़ने के लिए ट्रेप लगा कर बैठा है लेकिन खूंखार जंगली जानवर वन विभाग के अधिकारियों को लगातार चकमा दे रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरेगांव आरे कालोनी में शुक्रवार शाम तेंदुए के हमले में 34 साल की महिला घायल हो गई थी. आरे कालोनी में रहने वाली संगीता गुरव काम से घर लोट रही थी उस समय तेंदुआ देखने के बाद भागने लगी. तेंदुए ने पीछा कर हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि महिला को पीठ और कमर पर जख्म हो गए हैं. स्थानीय लोगों की मदद से महिला को जोगेश्वरी ट्रामा केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
24 अक्टूबर को तेंदुए के हमले में एक बच्ची की मौत हो गई थी. अगले दिन पशु कर्मचारी पर हमला हुआ. उसके बाद यह तीसरा हमला है. वन विभाग के अधिकारी राकेश भोईर ने बताया कि आरे वन क्षेत्र से दो तेंदुओं को पकड़ा गया है. उन्होंने कहा कि अभी एक तेंदुआ आरे विभाग में घूम रहा है. उसे पकड़ने के लिए पिंजरे का ट्रैप लगाया गया है लेकिन अभी तक गिरफ्त में नहीं आया है. पकड़े गए तेंदुओं को नेशनल पार्क में रखा गया है.