Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

ॠतुजा लटके 11.30 बजे भरेंगी नामांकन/ महाविकास आघाड़ी के नेता दिखाएंगे अपनी ताकत

आदित्य ठाकरे, सुभाष देसाई, दिलीप वलसे पाटिल, भाई जगताप सहित बड़े नेताओं का जमावड़ा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

AndheriEastbyElection मुंबई. अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव के लिए शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे की उम्मीदवार ॠतुजा लटके (Riuja Latke will file nomination Tomarow at 11.30) शुक्रवार सुबह 11.30 बजे गुंदवली मनपा स्कूल में अपना नामांकन दाखिल करेंगी. इस अवसर पर महा विकास आघाड़ी (MahaVikas Aghadi) के नेता उपस्थित होकर अपनी ताकत दिखाएंगे.

हाईकोर्ट के आदेश पर बीएमसी ने ॠतुजा रमेश लटके का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. हाईकोर्ट ने बीएमसी को सुबह 11 बजे तक इस्तीफा स्वीकार करने का आदेश दिया था. लेकिन बीएमसी ने कुछ ही देर बाद इस्तीफा स्वीकार कर लटके को राहत दी थी. शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे की तरफ से कहा गया है कि नामांकन दाखिल करने के लिए गणेश मंदिर मालपा डोंगरी से सुबह 9.30 बजे फेरी की शुरुआत की जाएगी.

इस अवसर पर पूर्व मंत्री व युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे, पूर्व मंत्री सुभाष देसाई, पूर्व मंत्री व एनसीपी नेता दिलीप वलसे पाटिल, मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप, कांग्रेस नेता सुरेश शेट्टी, अनिल परब,  अनिल देसाई सहित SSUBT के बड़े नेता व पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.

भाजपा-शिंदे गुट से कौन?

एसएसयूबीटी की उम्मीदवार ॠतुजा लटके के खिलाफ भाजपा – बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना से किसे मैदान में उतारा जाएगा अभी तक सस्पेंस रखा गया है. भाजपा के पूर्व नगरसेवक मुरजी पटेल आज नामांकन दाखिल करने वाले थे लेकिन उन्होंने नामांकन दाखिल नहीं किया. कल नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. भाजपा-शिंदे गुट किसे टिकट देता है यह सुबह ही पता चलेगा.

भाजपा ने खोजा सहानुभूति की काट 

इस बीच खबर है कि शिवसेना नेता रहे बाद में भाजपा में शामिल हुए पूर्व नगरसेवक सुनील यादव की पत्नी को शिंदे गुट का उम्मीदवार बनाया जा सकता है. सुनील यादव की पत्नी संध्या यादव 2012 से 2017 तक शिवसेना की नगरसेविका रही हैं. सुनील यादव की भी हाल ही में मृत्यु हो गई थी. दोनों मृत नेताओं की पत्नियों को टिकट देकर सहानुभूति को कांउटर करने की चाल भाजपा शिंदे गुट चल सकता है. संध्या यादव भी मराठी हैं और शिवसेना में भी उनकी पकड़ है. फिलहाल उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कौनसा दांव चलते हैं यह तो क्या ही पता चलेगा.

 

Related Articles

Back to top button