Breaking Newsक्राइमपुणेमहाराष्ट्र
पुणे में सीबीआई का छापा, अधिकारी के घर मिले 6 करोड़ नगद, नोटों और बेहिसाब संपत्तियों की गिनती जारी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. पुणे में सीबीआई (CBI Raid at Pune) ने राजस्व विभाग (Senior Commissioner Arrested) के सीनियर कमिश्नर को एक बड़े ऑपरेशन में रंगे हाथों पकड़ा है. मंडलायुक्त कार्यालय के अपर आयुक्त अनिल रामोड (Anil Ramod) सीबीआई के जाल में फंस गए हैं. सीबीआई ने जमीन लौटाने के एवज में रिश्वत लेते अनिल रामोड को गिरफ्तार किया है. राजस्व विभाग में कार्यरत उपायुक्त अनिल रामोड 8 लाख रुपए की रिश्वत ले रहे थे, तभी सीबीआई ने जाल बिछा कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. अनिल के विभिन्न ठिकानों पर अब तक 6 करोड़ रुपए कैश बरामद हो चुके हैं. फिलहाल नोटों की गिनती की जा रही है. (CBI raids Pune, Found 6 crore cash, notes and unaccounted assets found in officer’s house)
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पूरा लेन-देन हाईवे से सटी एक जमीन को लेकर हुआ था. राष्ट्रीय राजमार्ग की भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में मध्यस्थ की भूमिका निभाने वाले अपर मंडलायुक्त अनिल रामोड के यहां सीबीआई ने छापा मारा. अधिवक्ता याकूब साहेबू तड़वी ने आरोप लगाया है कि अनिल रामोड तीन जिलों सतारा, सोलापुर और पुणे में भूमि अधिग्रहण की अपीलों पर फैसला सुनाते थे, जबकि भूमि अधिग्रहण का मुआवजा बढ़ाने के एवज तड़वी 10 लाख रुपए से लेकर एक करोड़ रुपए तक रिश्वत मांगते थे. तड़वी ने ही इस बारे में सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई थी.
तड़वी की शिकायत के बाद सीबीआई ने जाल बिछाया और रामोड को 8 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. अब उनके पुणे और नांदेड़ स्थित घर में भी मिली बेहिसाब संपत्ति की गिनती की जा रही है.
सीबीआई ने पुणे में रामोड के दो घरों पर छापा मारा. इस छापेमारी में करीब छह करोड़ रुपए की नकदी बरामद हुई और 14 बेहिसाब संपत्तियों के कागजात मिले. इसकी कीमत अभी तय नहीं की गई है. आयुक्त स्तर पर हाल के वर्षों में की गई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. महाराष्ट्र में बड़ी मछली का मिलना यह साबित करता है कि रिश्वतखोरी कितने बड़े स्तर पर की जा रही है.