Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

राज ठाकरे का ऐलान, जहां स्पीकर, वहां चालीसा

कहा, अब पीछे हटने का सवाल ही नहीं

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे के लाउड स्पीकर के मुद्दे पर तीन दलों की आघाड़ी सरकार पूरी तरह से हिल गई है. पुलिस ने मनसे कार्यकर्ताओं की धर पकड़ तेज कर दी है. राज ठाकरे पर एफआईआर दर्ज करने के साथ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट भी जारी कर दिया है उसके बाद भी ठाकरे अपना कदम पीछे खींचने को तैयार नहीं हैं. राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने मंगलवार को फिर ऐलान किया कि जिन मस्जिदों पर लाउड स्पीकर है वहां डबल आवाज में हनुमान चालीसा होकर रहेगा.

राज ठाकरे ठाकरे ने देश के सभी हिंदुओं का आवाहन किया वे लाउड स्पीकर लगी मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा जरूर पढ़ें. उन्होंने कहा कि उन्हें भी समझ में आना चाहिए कि भोंपू की आवाज से कितनी तकलीफ़ होती है. राज्य सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी ठाकरे अपनी बात पर अड़े हुए हैं.

ठाकरे ने पत्र में कहा कि यदि तुम धर्म के लिए अपना हठ छोड़ने को तैयार नहीं हैं तो हम भी अपनी जिद पर अड़े रहेंगे. ठाकरे ने कहा कि हमने सरकार से पहले ही कहा था कि 4 मई तक मस्जिदों पर लगे भोंपू हटा लें. लेकिन इस बारे में सरकार की भूमिका लापरवाही वाला रहा है. इस राज्य में सब कोई सुप्रीमकोर्ट का हवाला देते रहे हैं. धर्म के नाम पर बुजुर्ग,  बीमार,महिला, छोटे बच्चे, विद्यार्थी को इनके भोंपू से होने वाले परेशानी के बारे में सुप्रीम कोर्ट का जो निर्णय है उसमें स्पष्ट कहा गया है कि रात 10 से सुबह 6 बजे तक लाउड स्पीकर का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए.  प्रत्येक त्योहार पर लाउड स्पीकर लगाने की अनुमति मिलेगी लेकिन 365 दिन लाउड स्पीकर नहीं बजाय जा सकता. ठाकरे ने कहा कि ज्यादातर मस्जिदों में लाउड स्पीकर अवैध रूप से लगाए गए हैं. उन्होंने सरकार से पूछा कि इतने लाउड स्पीकर लगाने की अनुमति देते कैसे हैं, भोंपू धार्मिक नहीं सामाजिक मुद्दा है. धर्म के नाम पर अलग रंग देने की कोशिश होगी तो हम भी उसका जवाब धर्म से ही देंगे.

ठाकरे का जनता को संदेश 

– उन्हें अपना हनुमान चालीसा सुनाएं

–  स्थानीय मंडल लाउड स्पीकर हटाने के लिए रोज पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं, सामूहिक हस्ताक्षर मुहिम चलाएं

–  मस्जिद में लाउड स्पीकर बजते ही 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचित करें. आपको होने वाली तकलीफ की शिकायत दर्ज कराएंक

राज ठाकरे की गिरफ्तारी की खबर सुनकर बड़ी संख्या में उनके निवास शिवतीर्थ के बाहर मनसे कार्यकर्ता जमा हो गए हैं. इससे पुलिस के भी पसीने छूटने लगे हैं. खबर आई थी कि राज ठाकरे की गिरफ्तारी के लिए औरंगाबाद पुलिस मुंबई रवाना हो गए है. पुलिस ने बड़ी संख्या में मनसे कार्यकर्ताओं को नोटिस भेजा है. पुलिस मनसे कार्यकर्ताओं के वाट्स एप पर नोटिस भेज रही है क्योंकि ज्यादातर कार्यकर्ता अंडर ग्राउंड हो गए हैं.

मनसे कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी

पुलिस के अनुसार अब तक 465 कार्यकर्ताओं को 15 दिन के लिए सीआरपीसी की धारा 144 के तहत राज्य के बाहर भेज दिया गया है. यह ऐसे कार्यकर्ता हैं जिन पर पहले ही कई मामले दर्ज हैं और वे जमानत पर हैं. इसी तरह सीआरपीसी की धारा 151 के तहत 128 लोगों को हिरासत में लिया गया है. धारा 153 के तहत 86 लोगों को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया गया है. इन्हें जेल भेज दिया गया है. पुलिस कार्यकर्ताओं से बांड भरा रही है कि वे एक साल तक किसी भी समाज विघातक गतिविधियों में शामिल नहीं होंगे.

Related Articles

Back to top button