Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

नपेंगे बीएमसी के सचिन वाजे, उपमुख्यमंत्री ने कहा सभी पर होगी कार्रवाई

कैग से होगी मनपा घोटालों की ऑडिट

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई.भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरी मुंबई महानगरपालिका के सचिन वाजे जल्द नपने वाले हैं. (Devendra Fadnvis, Will  take action against bmc officials) राज्य विधानसभा में  उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मनपा में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच  महालेखा परीक्षक (कैग) से विशेष ऑडिट कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि मनपा अधिकारियों पर जितने आरोप लगाए गए हैं उनमें कुछ आरोपों की जांच नगर विकास विभाग के अधिकारियों से भी की जाएगी.
देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में पूछे गए सवालों के जवाब में कहा कि बीएमसी भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच तय समय सीमा के भीतर की जाएगी. भाजपा विधायक अमित साटम ने कोरोना काल में कोविड सेंटरों के निर्माण का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया था कि मुंबई मनपा में सचिन वाजे के रुप में बीएमसी कमिश्नर और अतिरिक्त आयुक्त बैठे हैं जो लूट लिया कर बीएमसी को खोखला कर रहे हैं. फडणवीस ने कहा कि  प्रथम दृष्टया कोविड सेंटर में अनियमितता किया जाना प्रतीत होता है. कोरोना काल में मनपा के अधिकारियों ने रातों रात कंपनी तैयार कर ठेका लिया. इन आरोपों की जांच शुरु की गई है.
   SBUT परियोजना की होगी जांच
 उप मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि मुंबई के भिंडी बाजार की  महत्वाकांक्षी परियोजना  सैफुद्दीन बुरहानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्ट (SBUT) के सभी प्ररूप बदले गए हैं. प्ररूप को बदलते समय पारंपरिक मार्ग बदल दिए गए हैं. तीन सड़कों को गायब कर दिया गया है. इसके अलावा सड़कों की चौड़ाई कम कर दी गई है. इस परियोजना में अतिरिक्त एफएसआई संबंधित बिल्डर को दिए जाने की शिकायत मिली है. एक भिंडी बाजार को हटाकर दूसरा भिंडी बाजार तैयार किया जा रहा है यह ठीक नहीं है. इससे लोगों का जीवन स्तर उंचा नहीं उठने वाला है. परियोजना का प्ररूप बदलने एवं भ्रष्टाचार के पीछे कौन है इसकी जांच की जाएगी.  हालांकि उन्होंने कहा कि जांच की वजह से परियोजना का काम नहीं रुकने दिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button