कानपुर में बड़ा हादसा/ ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 25 श्रद्धालुओं की मौत
प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ने जताया दुख , सहायता राशि की घोषणा
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. कानपुर जिले के घाटमपुर इलाके में उन्नाव से लौट रहे तीर्थयात्रियों (Major accident in Kanpur / Tractor trolley overturned, 25 devotees died) को ले जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली के पलट जाने से 25 लोगों की मौत मौत से शोक पसर गया. इस दुर्घटना में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं जिन्हें विभिन्न अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख प्रकट किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये सभी तीर्थयात्री जनपद उन्नाव के बक्सर स्थित चंद्रिका देवी मंदिर में दर्शन करके अपने गांव कोरथा लौट रहे थे. साढ थाना क्षेत्र में गौशाला इलाके के पास ट्रैक्टर ट्रॉली पानी से भरे खेत में पलट गई. इस हृदय विदारक दुर्घटना के बाद चारों तरफ मच कोहराम मच गया. ट्रैक्टर ट्राली में 50 से अधिक श्रद्धालु सवार थे. तेज रफ्तार के कारण ट्राली अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई.
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस के जवानों ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को निकाल कर तुरंत नजदीकी सीएचसी जहां 25 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. गंभीर रूप से घायल अन्य तीर्थयात्रियों का इलाज चल रहा है.
मृतकों के परिजनों को 2 लाख सहायता राशि
उत्तर प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपए और घायलों के लिए 50 हजार रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की है.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं.प्रधानमंत्री राहत कोष से भी मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को दिए 50,000 रुपए दिए जाएंगे.
मृतकों के नाम
-मिथलेश , केशकली, किरन, पारुल, अंजली,रामजानकी, लीलावती, गुड़िया, तारा देवी, अनिता देवी, सान्वी, शिवम, नेहा,निसा, ऊषा,गीता सिंह, रोहित,रवी,जयदेवी, मायावती, सुनीता, शिवानी, फूलमती, रानी है,