Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
		
	
	
सरकार से राज्यपाल ने मांगी जानकारी 22 से 24 जून को कौनसे निर्णय लिए
एक हजार करोड़ रुपए के जीआर पास करने पर उठे सवाल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
 मुंबई. महाविकास आघाड़ी MahavikasAghadi  सरकार के गिरने पर मंडराते संकट के बीच सरकार ने 22 से 24 जून के बीच  निकाले गए जीआर पर राज्यपाल ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एक हजार करोड़ रुपए के जीआर पास करने पर उठे सवाल को पत्र लिख कर(The governor sought information from the government, which decisions were taken from June 22 to 24) जानकारी मांगी है.
  भाजपा ने विभिन्न विभागों के प्रोजेक्ट के लिए निकाले गए जीआर की जानकारी मांगी थी लेकिन उपलब्ध नहीं कराए गए जिसके बाद राज्यपाल को चिट्ठी लिखी थी. अब राज्यपाल ने तीन दिनों पास किए गए फंड की जानकारी सरकार से मांगी है.
   बताया जा रहा है कि 1000 करोड़ रूपए से अधिक के जी आर पास किए गए लेकिन उसे सरकारी वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया इससे आशंका को बल मिला कि जब सरकार गिरने के करीब है ऐसे कौन से प्रोजेक्ट हैं जिनके लिए आनन फानन में हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट पास कर दिए गए.
 बताया गया कि पीडब्ल्यूडी विभाग के लिए सबसे अधिक जी आर निकाले गए.
 राज्यपाल के पत्र पर राष्ट्रवादी कांग्रेस और शिवसेना की तरफ से कहा गया कि राज्यपाल को अपना काम निपटाना चाहिए. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि सरकार के काम में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. आखिरी समय में चल रही सरकार के इस कदम से भाजपा की भौंहें तनी हुई है.
			
		
				
					



