Breaking Newsमुंबई

सीएसएमटी में डेड इंड से टकराईं लोकल

हार्बर लाइन की सेवाएं बाधित

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. जब लोग सुबह काम पर पहुंचने के लिए भागदौड़ कर रहे थे तभी हार्बर लाइन के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पर लोकल ट्रेन के पटरी से उतरने का एक छोटा सा हादसा हो गया. (Local Coch derailed at CSMT) इससे हार्बर मार्ग कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया.

सुबह 9:39 बजे सीएसएमटी से पनवेल तक जाने वाली लोकल प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर खड़ी थी. हरी झंडी मिलने के बाद ट्रेन आगे बढ़ने की बजाय पीछे जाकर डेड इंड से टकरा गई. हालांकि गनीमत रही कि टक्कर में कोई हताहत नहीं हुआ. इस हादसे के बाद लोकल के पीछे से चौथा डिरेल हो गया. रेल विभाग की आपात सेवा मौके पर पहुंच कर कोच को पटरी पर लाने की कोशिश कर जा रहा है. इस हादसे के चलते हार्बर रूट के लिए एक ही प्लेटफॉर्म उपलब्ध होने से यातायात बाधित हो गया है.

फिलहाल एक ही रूट पर ट्रैफिक चलने से यातायात प्रभावित है. शेड्यूल पूरी तरह चरमरा गया है. इसलिए अन्य ट्रेनें सीएसएमटी स्टेशन में प्रवेश नहीं कर पा रही हैं. इस हादसे के बाद कई लोकल ट्रेनें एक ही ट्रैक पर ठप हो गई हैं. सीएसएमटी से लेकर पनवेल चलने वाली ट्रेनों की रफ्तार थम गई. कुर्ला, तिलकनगर ट्रेन यात्री ट्रैक पर पैदल चल कर मध्य रेलवे मध्य रेलवे से यात्रा कर रहे हैं.

मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने  बताया कि मध्य रेलवे पर सीएसएमटी से कल्याण-कर्जत-कसारा मार्ग पर यातायात सुचारू है. डिरेल कोच को हटाने का प्रयास किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button