Breaking Newsमुंबईव्यापार
मुंबई में दो पहिया टैक्सी सेवा को मंजूरी
चार कंपनियों को लाइसेंस देने का फैसला

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई में एमएमआर में (Mumbai metropolitan Region)आखिरकार एप बेस्ड दो पहिया (two wheelar taxi services), तीन पहिया टैक्सी सेवा को मंजूरी मिल गई. शुरुआत में चार कंपनियों को 30 दिनों के लिए यह मंजूरी दी गई है.इन कंपनियों ने तय समय में केंद्र सरकार की गाइडलाइंस का पालन नहीं किया तो इनकी परमीशन रद्द कर दी जाएगी.
टू व्हीलर टैक्सी सेवा के लिए सात कंपनियों ने आवेदन किया था जिनमें उबर इंडिया सिस्टम प्रा लि, ए एन आई टेक्नोलॉजी प्रा लि, मीडिया माइक प्रा लि, महिन्द्रा लॉजिस्टिक लि, मेरु मोबिलिटी टेक प्रा लि, रोपेन ट्रांसपोर्टेशन सर्विस प्रा लि (सभी दो पहिया) रोपेन ट्रांसपोर्टेशन सर्विस प्रा लि ( तिपहिया) के लिए आवेदन किया था. इनमें से चार कंपनियों एएनआई,उबर, महिन्द्रा,मेरू को 30 दिन के लिए प्रयोगिक तौर पर लायसेंस मिल गया है. अन्य तीन कंपनियों के तिपहिया के लिए अनुमति के आवेदन को निरस्त कर दिया गया क्योंकि इन कंपनियों को केंद्र सरकार की गाइडलाइंस की सूचनाओं की पूर्ति करने के लिए बहुत कम समय मिला था. इन कंपनियों को क्राइटेरिया का पालन करने के बाद फिर से आवेदन के लिए मौका दिया जाएगा.
फिलहाल मुंबई में बड़े पैमाने पर ऑटो और टैक्सी के अलावा एप आधारित परिवहन सेवाओं का उपयोग हो रहा है. हालांकि बिना अनुमति के दुपहिया टैक्सी सेवा का उपयोग किया जा रहा है.राज्य सरकार का परिवहन विभाग इससे इनकार करता रहा है. हाईकोर्ट में मामला गया तो हाईकोर्ट ने कठोर टिप्पणी किया कि वैध अनुमति के बिना ओला,उबेर जैसी टू व्हीलर टैक्सी सेवा चलाना अराजकता का इससे बड़ा उदाहरण नहीं है. हाईकोर्ट की कड़ी फटकार के बाद गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आशीष कुमार सिंह की अध्यक्षता में मुंबई महानगर क्षेत्र परिवहन प्राधिकरण की बैठक ली गई जिसमें टू व्हीलर टैक्सी सेवाओं को चलाने के लाइसेंस देने का निर्णय लिया गया.