Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति

प्रफुल्ल पटेल ने जयंत पाटिल को एनसीपी महाराष्ट्र अध्यक्ष पद से हटाया, सुनील तटकरे को बनाया नया अध्यक्ष

शिवसेना की तरह एनसीपी के भी दोनों गुटों में महाभारत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

NCP, मुंबई. एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने आज एनसीपी महाराष्ट्र अध्यक्ष जयंत पाटिल को उनके पद से हटा दिया. पाटिल की जगह सुनील तटकरे को महाराष्ट्र एनसीपी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. विभाजन के बाद अब पार्टी पर कब्जे को लेकर एनसीपी शिवसेना की तरह कानूनी पचड़े में फ़स गई है.  (Praful Patel removes Jayant Patil from the post of NCP Maharashtra President, appoints Sunil Tatkare as the new president)

अजीत पवार ने रविवार को 8 विधायकों के साथ उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. आज पत्रकार परिषद पार्टी में नई नियुक्तियों की घोषणा प्रफुल्ल पटेल ने की. उन्होंने कहा कि जयंत पाटिल को महाराष्ट्र एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा कर सुनील तटकरे को अध्यक्ष बनाया गया है. इसलिए जयंत पाटिल पार्टी का कार्यभार सुनील तटकरे को सौंप दें.

इससे पहले शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी से निकाल दिया था. उसके बाद अजीत गुट की तरफ जवाबी कार्रवाई की गई है.पटेल ने कहा कि उनका धड़ा ही एनसीपी का असली धड़ा है. अजीत पवार पार्टी विधायक दल के नेता हैं. उनके  नेतृत्व में पार्टी राज्य में कामकाज करेगी. पार्टी में बगावत के बाद शरद पवार गुट की तरफ से जितेंद्र आव्हाड को एनसीपी का प्रतोद नियुक्त किया था जिसे प्रफुल्ल पटेल ने खारिज कर कहा कि पाटिल पहले भी पार्टी के प्रतोद थे वे आगे भी इसी पद पर बने रहेंगे. पटेल ने कहा कि पार्टी में किए गए बदलाव का पत्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को दिया गया है.

Related Articles

Back to top button