आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. इजरायल द्वारा लेबनान पर की जारी अटैक के बीच इजरायल के एक दर्जन फाइटर जेट यमन में हूती के नियंत्रण वाले अल हुदियाद पोर्ट पर बमबारी करके बता दिया कि वह इजरायल के सभी दुश्मनों का सफाया करके रहेगा. (After Lebanon Israel IAF heavily bombing in Yemen)
बीती रात हो हूती की तरफ से इजरायल के तेल अवीव पर दो मिसाइलें दागी गई थी जिसे आईडीएफ ने इंटरसेप्ट कर हवा में ही उड़ा दिया. उसके बाद इजराइल एयरफोर्स के एक दर्जन विमानों ने यमन के हुदियाद पोर्ट पर मिसाइलों की बरसात कर कई इमारतों को जमींदोज कर दिया. हुदियाद पोर्ट को निशाना बनाया, आयल डिपो, और पावर प्लांट को उड़ा दिया. इससे यमन में अफरातफरी मच गई.
हिजबुल्ला मुखिया हसन नसरल्लाह की मौत का बदला लेने के लिए हूती ने इजरायल पर मिसाइलें दागी थीं. एक दिन पहले हूती ने अमेरिका के तीन नेवल जहाजों पर हमला कर भारी नुकसान पहुंचाया था. लेकिन तेल अवीव पर हमला होते ही इजरायल लेबनान के साथ अब यमन को भी निशाने पर ले लिया है.