Breaking Newsविदेश

लेबनान के बाद इजरायल की यमन में भीषण बमबारी

पोर्ट, ऑयल डिपो और पावर प्लांट तबाह

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. इजरायल द्वारा लेबनान पर की जारी अटैक के बीच इजरायल के एक दर्जन फाइटर जेट यमन में हूती के नियंत्रण वाले अल हुदियाद पोर्ट पर बमबारी करके बता दिया कि वह इजरायल के सभी दुश्मनों का सफाया करके रहेगा. (After Lebanon Israel IAF heavily bombing in Yemen) 

बीती रात हो हूती की तरफ से इजरायल के तेल अवीव पर दो मिसाइलें दागी गई थी जिसे आईडीएफ ने इंटरसेप्ट कर हवा में ही उड़ा दिया. उसके बाद इजराइल एयरफोर्स के एक दर्जन विमानों ने यमन के हुदियाद पोर्ट पर मिसाइलों की बरसात कर कई इमारतों को जमींदोज कर दिया. हुदियाद पोर्ट को निशाना बनाया, आयल डिपो, और पावर प्लांट को उड़ा दिया. इससे यमन में अफरातफरी मच गई.

Israel Attack on Houthis Al Hudaydah

हिजबुल्ला मुखिया हसन नसरल्लाह की मौत का बदला लेने के लिए हूती ने इजरायल पर मिसाइलें दागी थीं. एक दिन पहले हूती ने अमेरिका के तीन नेवल जहाजों पर हमला कर भारी नुकसान पहुंचाया था. लेकिन तेल अवीव पर हमला होते ही इजरायल लेबनान के साथ अब यमन को भी निशाने पर ले लिया है.

आईडीएफ ने बयान जारी कर कहा कि  इजरायल के खिलाफ हाल के हमलों के जवाब में यमन में हूतु आतंकवादी शासन के सैन्य ठिकानों पर हमला किया.
लक्ष्यों में विद्युत संयंत्र और एक बंदरगाह शामिल थे, जिनका उपयोग हौथियों द्वारा सैन्य आपूर्ति और तेल के अलावा ईरानी हथियारों को क्षेत्र में स्थानांतरित करने के लिए किया जाता था.
पिछले एक वर्ष से, हूती ईरान के निर्देशन और वित्तपोषण के तहत, तथा इराकी मिलिशिया के सहयोग से, इजरायल पर हमला करने, क्षेत्रीय स्थिरता को कमजोर करने तथा वैश्विक नौवहन की स्वतंत्रता को बाधित करने के लिए काम कर रहे हैं.
आईडीएफ इजरायल राज्य के नागरिकों के लिए सभी खतरों के खिलाफ किसी भी दूरी पर – निकट या दूर – कार्रवाई जारी रखने के लिए दृढ़ है. आईडीएफ ने कहा कि उसे यह फर्क नहीं पड़तख कि इजरायल के दुश्मन कहां छुपा है. जमीन पर हो या बिल में हम उसे खोज कर खत्म करने में सक्षम हैं.

Related Articles

Back to top button