Breaking Newsमुंबई

बीच कैंडी अपार्टमेंट हाईराइज इमारत में काम नहीं कर रहा था फायर फाइटिंग सिस्टम

आग बुझाने में लगे पांच घंटे, दो गैस सिलेंडर के विस्फोट से भड़क गई थी आग

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई (Mumbai) में आए दिन आग ( Fire) की घटनाएं होती रहती हैं. आगजनी की इन घटनाओं केंद्र में हमेशा हाईराइज इमारत रहती हैं. शनिवार रात 10.09 बजे ग्वालिया टैंक स्थित बीच कैंडी अपार्टमेंट (Beach Candy apartment) के फ्लैट नंबर 1201 में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी. आग बुझाने पहुंचे फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को पता चला कि इस हाईराइज बिल्डिंग में फायर फाइटिंग सिस्टम काम नहीं कर रहा था. (Fire fighting system was not working in beach candy apartment highrise building)

इमारत का फायर फाइटिंग सिस्टम काम नहीं कर रहा है यह खुलासा कोई पहली बार नहीं हो रहा है. जब भी बड़ी आग लगती है यह कहानी पहले ही सामने आती हैं कि इमारत का फायर फाइटिंग सिस्टम काम नहीं कर रहा है. मामले की जांच की जा रही है. यह जांच कहां दब जाती है पता ही नहीं चलता. दूसरी आग की घटना के बाद लोग पहली आग को भूल जाते हैं.

फायर ब्रिगेड ही नहीं हर जगह फाइल सरकाने के लिए बिना अतिरिक्त शुल्क दिए काम नहीं बनता है. फायर ब्रिगेड के अधिकारी कहते हैं कि फायर ऑडिट की जिम्मेदारी सोसायटी की है. लेकिन यदि सोसायटी गलत फायर ऑडिट रिपोर्ट जमा करती है तो फायर ब्रिगेड उसे आंख बंद कर क्यों स्वीकार कर लेता है. फायर ब्रिगेड उसकी जांच क्यों नहीं करता कि फायर सिस्टम काम कर रहा है कि नहीं? आग लगने के बाद दोनों तरफ से दोष छिपाने के प्रयास शुरू हो जाते हैं.

बीच कैंडी अपार्टमेंट में लगी आग की चपेट में फ्लैट नंबर 1202 भी आ गया.आग के कारण दोनों फ्लैट के एलपीजी सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. इससे आग भड़क गई. आग बुझाने के लिए 60 मीटर लैंडर मशीन का उपयोग किया गया. अपार्टमेंट का फायर सिस्टम काम नहीं करने के कारण जवानों 12 वें फ्लोर पर फायर हौज के साथ धुएं के बीच सीढ़ियों से चढ़ कर जाना पड़ा.  गनीमत यह रही कि किसी की जान नहीं गई. यदि कोई हताहत होता तो फायर ब्रिगेड के अधिकारी को भी जवाब देना पड़ता. हर बार एक ही कहानी दोहराई जाती है. इमारत का फायर सिस्टम काम नहीं करने पर सोसायटी के अध्यक्ष, सेक्रेटरी पर एफआईआर दर्ज क्यों नहीं कराई गई. जब तक इस तरह के ठोस सख्त कदम नहीं उठाए जाएंगे बहानेबाजी का यह सिलसिला ऐसे ही चलता रहेगा.

 

Related Articles

Back to top button