शिवसेना को बड़ा झटका अजय चौधरी , सुनील प्रभू की नियुक्ति रद्द
एकनाथ शिंदे, भरत गोगावले की पु:न नियुक्ति

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. शिवसेना के बागी विधायकों की तरफ से शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका दिया गया है. शिवसेना की तरफ से नियुक्त किए गए विधायक दल नेता अजय चौधरी और चीफ व्हिप सुनील प्रभू की नियुक्ति को रद्द कर एकनाथ शिंदे और भरत गोगावले की नियुक्ति की गई है. इसे शिवसेना मूल पार्टी के लिए बड़ा सेटबैक माना जा रहा है.
महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष का आज ही चुनाव हुआ है. अध्यक्ष निर्वाचित होने के साथ ही राहुल नार्वेकर ने शिवसेना को झटका दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को शिवसेना गुट नेता की मान्यता दी है. साथ ही कहा है कि शिंदे की तरफ से नामित प्रतोद भरत गोगावले का व्हिप ही मान्य होगा. विधानसभा अध्यक्ष के पहले ही विभाजन का दंश झेल रही शिवसेना से अब पूरी पार्टी और चुनाव चिन्ह भी बागी गुट छीनने की तरफ बढ़ा कदम माना जा रहा है.
महाराष्ट्र विधानमंडल दल सचिवालय ने शिवसेना ठाकरे गुट (मूल पार्टी) और बागी शिंदे गुट के उत्पन्न हुए विवाद का अध्ययन कर शिंदे गुट को मान्यता देने का निर्णय लिया है. एकनाथ शिंदे ही विधायक दल के नेता है इस पर मुहर लग गई है. व्हिप वार में बाजी एकनाथ शिंदे गुट के हाथ लगी है. इस पर शिवसेना ( ठाकरे गुट) की तरफ से नियुक्त किए विधायक दल के नेता अजय चौधरी ने कहा कि विधानसभा उपाध्यक्ष ने उन्हें मान्यता दी थी. इसलिए यह निर्णय हमें मंजूर नहीं है. इस निर्णय पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं शिवसेना ठाकरे गुट के चीफ व्हिप रहे सुनील प्रभु ने अध्यक्ष के निर्णय के खिलाफ अदालत में जा सकता है. यही नहीं सोमवार को होने वाली विधानसभा की बैठक भी हंगामेदार हो सकती है.




