Breaking News

धारावी काला किला अशोक मिल कंपाउंड में लगी आग, 6 लोग घायल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई.मंगलवार सुबह 4 बजे धारावी काला किला के पास अशोक मिल कंपाउंड के एक कारखाने में आग लग गई जिसमें 6 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को नजदीक के सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (Fire breaks out in Dharavi Black Fort Ashok Mill Compound, 6 people injured)

मुंबई आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार फायर ब्रिगेड को लगने की सूचना दिए जाने पर तीन फायर इंजन तुरंत रवाना कर दिया गया था. आगजनी में घायल हुए लोगों को सायन अस्पताल भेजा गया जिसके बाद आग बुझाने का प्रयास शुरु किया गया. जिस कारखाने में आग लगी उसका कुछ हिस्सा तीन मंजिला और कुछ चार मंजिला बनाया गया था.

आग में झुलसे सलमान खान (26) मनोज (26) अमजद (22) सलाउद्दीन (28) सैदुल रहमान (26) रफीक अहमद (26) को अस्पताल में उपचार चल रहा है. सैदुल रहमान और रफीक 40% से अधिक जल गए हैं. फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया है. कूलिंग का काम चल रहा है. इस आग में लकड़ी का फर्नीचर एवं अन्य सामान जल गए हैं.

 

Related Articles

Back to top button