Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

महाराष्ट्र 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल घोषित

ऐसे देखें परीक्षा की समय सारिणी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का टाइम टेबल जारी कर दिया है. 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी 2025 से और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 11 फरवरी 2025 से शुरू होंगी. छात्र महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाकर टाइम टेबल डाउनलोड किया जा सकता है.(Maharashtra 10th 12th board exam time table announced)
जारी शेड्यूल के मुताबिक 10वीं (SSC) की परीक्षाएं 21 फरवरी 2025 से शुरू होंगी और 17 मार्च 2025 तक चलेंगी. वहीं इंटरमीडिएट (एचएससी) की बोर्ड परीक्षाएं 11 फरवरी से शुरू होंगी और 11 मार्च 2025 तक चलेंगी. पहले दिन 10वीं की परीक्षा भाषा के पेपर से शुरू होगी और 12वीं की परीक्षा अंग्रेजी के पेपर से शुरू होगी. महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी परीक्षा 2025 के लिए कुल 15,13,909 छात्रों ने पंजीकरण कराया है. बोर्ड परीक्षा के लिए साइंस स्ट्रीम से 7,60,046, आर्ट्स स्ट्रीम से 3,81,982 और कॉमर्स स्ट्रीम से 3,29,905 छात्रों ने आवेदन किया है.
महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा 2025 दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार आयोजित की जाएगी.
शेड्यूल कैसे डाउनलोड करें
महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाएं
होम पेज पर महाराष्ट्र एसएससी/एचएससी टाइम टेबल 2025 लिंक पर क्लिक करें.
शेड्यूल आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
अभी जांचें और डाउनलोड करें.
एसएससी और एचएससी बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जनवरी 2025 में जारी किए जाएंगे. हॉल टिकट महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. छात्र रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि से डाउनलोड कर सकेंगे. बोर्ड परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए छात्र अपने संबंधित स्कूलों से संपर्क कर सकते हैं. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष परिक्षाएं 8 दिन पहले आयोजित की जाएंगी.

Related Articles

Back to top button