अंधेरी में आग लगने से कई दुकानें जल कर राख
आग बुझाने में लगे फायर ब्रिगेड जवान

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई.मुंबई के अंधेरी पश्चिम रेलवे स्टेशन के बाहर ( Fire at Andheri West) दुकानों में आज तड़के आग लग गई. कुछ ही देर में इस आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग में करीब पांच दुकानें जलकर खाक हो गईं.
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. फायर ब्रिगेड जवानों ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत यह रही कि इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई. फायर ब्रिगेड के अनुसार आग में पांच दुकानें जलकर खाक हो गईं. इस आग में अंधेरी रेलवे स्टेशन का भी कुछ हिस्सा जल गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक आज यानी शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे अंधेरी पश्चिम रेलवे स्टेशन क्षेत्र स्थित दुकानों में अचानक आग लग गई. सुबह जब आग लगी तब दुकानें बंद थीं.
एक दुकान में लगी आग फैलकर दूसरी दुकानों को भी अपने चपेट में ले लिया. धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगते ही रेलवे परिसर क्षेत्र में अफरातफरी मच गई. आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई.
सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की प्रयास किया. फायर ब्रिगेड के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया.हालांकि इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है. लेकिन आग में पांच दुकानें जलकर खाक हो गई हैं. प्रारंभिक जानकारी है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी. इस संबंध में डीएन नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.