नवाब मालिक के खिलाफ समीर वानखेड़े ने दर्ज कराई एफआईआर
जाति प्रमाणपत्र को लेकर खड़ा किया था बवंडर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई नॉरकोटिक्स विभाग के जोनल डायरेक्टर रहे समीर वानखेड़े (Sameer Vankhede) जाति प्रमाणपत्र के मामले में क्लीनचिट मिलने के दूसरे दिन पूर्व मंत्री नवाब मलिक को घेरना शुरू कर दिया है. (Sameer Wankhede lodged FIR against Nawab Malik) वानखेड़े आज गोरेगांव पुलिस स्टेशन में नवाब मलिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
फिल्म अभिनेता शाहरूख खान के बेटे को ड्रग्स केस में पकड़ने वाले नॉरकोटिक्स के अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ नवाब मालिक ने मोर्चा खोल दिया था. मलिक ने केंद्र सरकार और वानखेड़े पर आरोपों की झड़ी लगा दी थी. हालांकि कुर्ला के गोवावाला कंपाउंड भूमि खरीद में अंडरवर्ल्ड से संबंधों और मनी लांड्रिंग के मामले में मलिक जेल में हैं.
नवाब मलिक ने आरोप लगाया था कि समीर मलिक मुस्लिम हैं. फर्जी जाति प्रमाणपत्र के आधार पर उन्होंने नौकरी हासिल की हैं. एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की जाति को लेकर सालभर से चल रहे विवाद को खत्म करते हुए कास्ट स्क्रूटनी कमेटी ने वानखेड़े को क्लीन चिट दी थी. कमेटी ने समीर वानखेड़े के जाति प्रमाण पत्र को बरकरार रखा है. कास्ट स्क्रूटनी कमेटी ने 91 पेज के आदेश में उस दलील को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि वानखेड़े जन्म से मुसलमान हैं.
स्क्रूटनी कमेटी से क्लीनचिट मिलने के बाद समीर वानखेड़े ने नवाब मालिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 500,501, और एससी/एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई है. जेल में बंद मलिक की मुश्किलें और भी बढ़ने वाली हैं.