Breaking Newsक्राइममहाराष्ट्रमुंबई

बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल थे चार लोग, चौथा आरोपी जिशान अख्तर जालंधर से पकड़ाया

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में तीन नहीं चार लोग शामिल थे. मुंबई पुलिस ने चौथे आरोपी जिशान अख्तर को जालंधर से गिरफ्तार कर लिया है. अब तक कहा जा रहा था कि बाबा की हत्या में तीन लोग ही शामिल हैं, जैसे जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है वैसे इस हत्याकांड में नये खुलासे हो रहे हैं. (Four criminals were involved in the murder of Baba Siddiqui, the fourth accused Zeeshan Akhtar was arrested from Jalandhar)

बाब सिद्दीकी का जनाजा सुपुर्द-ए-खाक के लिए कब्रिस्तान ले जया गया. उनके आवास पर बड़ी संख्या में नेता और बालीवुड के अभिनेता और अभिनेत्री शोक प्रकट करने पहुंचे थे. फिल्म अभिनेता सलमान खान, सोहेल खान भी सिद्दीकी के घर पहुंचे थे.

7 दिन के रिमांड पर आरोपी 

गिरफ्तार आरोपियों को आज किला कोर्ट में पेश किया गया जहां उन्हें 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. पुलिस आरोपियों को 14 दिन की रिमांड देने की मांग की थी. आरोपी धर्मराज कश्यप ने दावा किया कि वह नाबालिग है, वह अपनी उम्र 17 साल बता रहा है.  जबकि पुलिस का कहना है कि आधार कार्ड में उसकी आयु 21 वर्ष है. आरोपी और उसके वकील के बार – बार आयु कम होने की बात कहने पर कोर्ट ने पुलिस को उसकी अस्थि जांच कर आयु का पता लगाने का आदेश दिया है.

बाबा सिद्दीकी को 15 दिन पहले जान से मारने की धमकी दी गई थी. सिद्दीकी को पुलिस की वाई श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई गई थी. लेकिन जब उन पर गोली चलाई गई तब सुरक्षाकर्मी कहां थे इसको लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. इस मामले की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है. मुंबई पुलिस की तत्परता के कारण दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर लिए गए और तीसरे को आज जालंधर से पकड़ लिया गया. चौथा आरोपी शिवकुमार उर्फ शिवा अभी पुलिस के हाथ नहीं आ आया है. इस हत्याकांड में लॉरेंस विश्नोई गैंग का नाम सामने आने के बाद क्राइम ब्रांच अब विश्नोई गैंग के एंगल की भी जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button