Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईव्यापार

किराना दुकानों, सुपर मार्केट में बिकेगी वाईन

महाराष्ट्र को 'मद्यराष्ट्र' नहीं बनने देंगे: फडणवीस

राज्य सरकार का फैसला
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Maharashtra Cabinet Decision: राज्य सरकार ने गुरुवार को मंत्रिपरिषद की बैठक में बड़ा निर्णय लेते हुए किराना दुकानों, सुपर मार्केट और वॉकइन स्टोर्स में (Super Market Wine Sale)  वाईन बेचने की अनुमति दी है. इस निर्णय के बाद राज्य की विपक्षी पार्टी भाजपा ने सरकार पर तीखा हमला बोला है. पूर्व मुख्यमंत्री व विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार महाराष्ट्र को “मद्यराष्ट्र” बनाने पर तुली है जिसे कभी बरदाश्त नहीं किया जाएगा.
 गुरुवार को  राज्य कैबिनेट की बैठक हुई. कैबिनेट बैठक  में महाराष्ट्र के सभी सुपरमार्केट में शराब की बिक्री की अनुमति दे दी गई.  विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने कहा कि सरकार ने आज बेहद दुर्भाग्यपूर्ण फैसला लिया है. यह सरकार शराबियों की देखभाल कर रही है.  इस सरकार को चिंता नहीं है कि कल शराब पीकर हमारी पीढ़ी बर्बाद हो जाएगी. प्रवीण दरेकर ने सरकार पर किसानों के कल्याण के नाम पर महाराष्ट्र में दुकानों में शराब बेचने की अनुमति देकर महाराष्ट्र के लोगों के साथ व्यभिचार करने का भी आरोप लगाया है. दरेकर ने कहा कि यह सरकार  खुद को बेवकूफों को समर्पित करने का फैसला किया है. सरकार को मंदिरों और शिक्षा की चिंता नहीं है. प्रवीण दरेकर (Pravin Darekar on MH decision on wine sale) ने सरकार पर शराब पीकर लोगों को अपने परिवारों को तबाह करने के लिए प्रोत्साहित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार भटक गई है और गलत फैसले ले रही है.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता व मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि इसी तरह की नीतियां भाजपा शासित राज्यों हिमाचल प्रदेश और गोवा में लागू की गई हैं. इसी के तहत राज्य सरकार ने यह अहम फैसला लिया है. इसलिए, भाजपा को इस फैसले का विरोध करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. मलिक ने कहा कि इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य में सुपरमार्केट में शराब की दुकानें खोलने का निर्णय लिया गया है. राज्य में शराब की बिक्री से राजस्व बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने यह बड़ा फैसला किया है.

राज्य सरकार अब सुपरमार्केट, वॉक-इन स्टोर और राशन की उन दुकानों जिनका क्षेत्रफल 1,000 वर्ग फुट है, उससे बड़े किसी भी सामान्य स्टोर में शराब की बिक्री की अनुमति देती है. इससे शहर में शराब की दुकानों की संख्या में भारी इजाफा होगा. राज्य में, अब सुपरमार्केट में शराब बेचने की अधिसूचना जारी जारी की है.

Related Articles

Back to top button