कुर्ला में युवती की रेप के बाद हत्या
इलाके में फैला तनाव

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. अभी एक दिन पहले ही मुंबई के निर्भया कांड के दोषियों की फांसी की ओर सजा को हाईकोर्ट ने आजीवन कारावास में बदला है. उसके बाद मुंबई के कुर्ला इलाके में 20 वर्षीय युवती की बलात्कार और हत्या की घटना से पूरे इलाके में तनाव फैल गया है. विनोबा भावे पुलिस 376 व 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिफ्तार करने का दावा किया है.
आज विनोबा भावे पुलिस ने कुर्ला परिसर के एचडीआईएल के अहाते में एक तेरह मंजिली खाली इमारत के क्षत पर एक युवती का शव बरामद किया है. 18 युवक और उसके दो साथी एक वीडियो शूटिंग कर रहे थे और उसी दरम्यान उस लड़के ने क्षत पर शव देखा और पुलिस को सूचित किया.
प्राथमिक जांच से युवती के साथ बलात्कार और फिर हत्या की पुष्टि हुई है.
पुलिस उपायुक्त प्रणय अशोक के अनुसार आस-पास के पुलिस थाने के अधिकारी मिलकर मामले की तह तक जानकारी निकालने में जुट गए हैं. बताया जा रहा है कि युवती की गिरफ्तार किये गए युवक से जान पहचान थी. उस पर रेप और हत्या की आशंका जताई जा रही है. यह घटना तीन पहले की बताई जा रही है क्योंकि लाश डिकंपोज हो चुकी है.
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं 376, 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है. इस घटना से परिसर में तनाव पूर्ण माहौल है. लोग आरोपी को फांसी देनी की मांग पर अड़े हुए हैं.




