भायखला में घर पर पेड़ गिरने से एक की मौत तीन घायल
मुंबई में भारी बरसात कई मार्गों पर यातायात बंद

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई.आधी रात को भायखला (Byculla) के इंदु ऑयल मिल परिसर में घर पर पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं. (Tree Uprooted at indu mill Compound) रात 2.30 बजे हुए इस हादसे के बाद लोग बचाव के लिए दौड़े लेकिन पेड भारी होने के कारण कुछ कर नहीं सके. सूचना मिलने पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने घर में फंसे सभी को निकाल कर जे जे अस्पताल पहुंचाया. इस हादसे में मरने वाले युवक का नाम रहमान खान (22) है.रिजवान खान (20) का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसके एक को सुरक्षित निकाल लिया गया.
मुंबई और उपनगरों में सुबह से ही बारिश हो रही है. उपनगरों में बोरीवली, कांदिवली, मलाड, अंधेरी, गोरेगांव, दहिसर इलाकों में भारी बारिश हो रही है. बारिश के कारण कई जगहों पर पानी भरने लगा है. तो वहीं कुछ जगहों पर पेड़ गिरने की घटनाएं भी हो रही हैं.
बुधवार को बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल जलजमाव वाले इलाकों का दौरा कर अपनी पीठ थपथपा रहे थे. उन्होंने कहा कि नाला सफाई ठीक से किए जाने के कारण जलजमाव नहीं हुआ यह इसका सबूत है. लेकिन मामूली बारिश में अंधेरी सबवे को दोबारा बंद कर दिया गया. इससे यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
बीते दो दिनों में पेड़ गिरने की तीन घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. कई घरों की दीवारें गिर गई. मुंबई, ठाणे रायगढ़ जिले में सुबह से भारी बारिश हो रही है. बारिश से लोकल ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है. जलजमाव के कारण पश्चिम उपनगर के कई मार्गों को बंद करना पड़ा.
अषाढ़ी एकादशी और बकरीद का त्योहार होने से आज सरकारी छुट्टी है. लेकिन भारी बरसात के कारण त्योहार मनाने में भी परेशानी आ रही है. वडाला स्थित विट्ठल मंदिर पर भीगने के बाद भी दर्शन करने वाले भक्तों का जमावड़ा लगा हुआ है.
कात्रक रोड पर चलने वाली बेस्ट बसों 411,67,169,172,165 के मार्ग में बदलाव कर लेडीज जहांगीर मार्ग फाइव गार्डन, रूईया कॉलेज, बाबासाहेब आंबेडकर रोड़ से चलाई जा रही हैं.