Breaking Newsमुंबईस्वास्थ्य

मनपा स्विमिंग पूल में नहाते हुए आया अटैक, एंबुलेंस नहीं मिलने पर गई जान

स्विमिंगपूल में एंबुलेंस तैनात करने की सदस्यों ने की मांग , एक महीने में दूसरी घटना

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. जनरल अरुण कुमार वैद्य स्विमिंग पूल चेंबूर में स्विमिंग करते समय 75 साल के भरत डुंगरशी राज को मैसिव अटैक आने से मौत हो गई. यह घटना 16 भी को सुबह 8.30 बजे हुई थी. भरतराज की मृत्यु के स्विमिंगपूल की सदस्यता लेने वाले नागरिकों ने स्विमिंग पूल में एंबुलेंस तैनात करने की मांग की है. सदस्यों का कहना है कि यदि समय पर एंबुलेंस मिल जाती तो उनकी जान बचाई जा सकती थी. (Attack came while taking bath in Manpa swimming pool, died due to non-availability of ambulance)

भरत राज के साथ 30 साल से स्विमिंग कर रहे नरेश मेहता ने बताया कि भरत राज हमारे अच्छे मित्र थे. वे घाटकोपर में रहते थे. 16 भी को हम लोग स्विमिंग कर रहे थे. बाहर निकलकर भरतराज ने थोड़ा प्रोटीन पावडर लिया और दुबारा पूल में उतरने की तैयारी कर रहे थे तभी उनकी तबियत बिगड गई. वहां पर मौजूद लोगों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया लेकिन मैसिव अटैक होने के कारण उससे राहत नहीं मिली. एंबुलेंस बुलाई गई लेकिन उसके आने में बहुत समय लग गया. यदि स्विमिंग पूल के पास एंबुलेंस तैनात होती तो हमारे दोस्त की जान बचाई जा सकती थी.

चेंबूर स्विमिंग पूल में एंबुलेंस की मांग के लिए प्रदर्शन करते सदस्य
Bharat Dungarshi Raj Died in Arun Kumar Vaidya Swimming pool Chembur

उन्होंने कहा कि इसी तरह मंगलवार 4 मई को रेणुका कोली नामक महिला की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई थी.स्विमिंगपूल में प्रथमोपचार की भी सुविधा भी उपलब्ध नहीं कराई गई है. स्विमिंग पूल के सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, बीएमसी कमिश्नर इकबाल चहल और सांसद मनोज कोटक, उपायुक्त किशोर गांधी, निवर्तमान नगरसेविका आशा मराठे, स्विमिंग पूल की व्यवस्थापिका देशमुख को पत्र लिखकर एंबुलेंस उपलब्ध कराने की मांग की है.

सदस्यों का कहना है कि एंबुलेंस और प्रथमोपचार मिले तो आपातकालीन स्थिति में उनकी जान बच सके, स्विमिंग पूल स्वास्थ्य के लिए स्थापित किया गया था. लेकिन उसे व्यावसायिक उद्यम में परिवर्तित कर दिया गया.स्विमिंगपूल की फीस बढ़ाना कमाई का जरिया बन गया है. फीस बढ़ा रहे हैं तो सुविधाएं भी बढ़ाई जानी चाहिए.

Related Articles

Back to top button