
‘जल्द बुलाएं बीएमसी सदन की बैठक’
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई की पहरेदारी कर रही भाजपा मुंबई महानगर पालिका ( Mumbai mahanagar palika) की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन यशवंत जाधव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए महापौर किशोरी पेडणेकर को पत्र लिखा है. किसी भी सदस्य के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए स्टैंडिंग कमेटी के 5 सदस्यों के हस्ताक्षर की आवश्यकता होती है. बीजेपी के 6 सदस्यों ने अविश्वास वाले पत्र पर हस्ताक्षर किया है.
महापौर को लिखे पत्र में भाजपा ने आरोप लगाया है कि मनपा में सत्तारूढ़ शिवसेना के नेता व स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष यशवंत जाधव के खिलाफ आयकर विभाग ने भ्रष्टाचार करने की पुष्टि की है. जिस कारण जाधव अपने पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार खो चुके हैं. बीजेपी ने महापौर से जल्द बीएमसी सदन की बैठक बुलाकर चर्चा कराने की मांग की है.
बीएमसी में भाजपा गुट नेता प्रभाकर शिंदे ने बताया कि कोविड काल में हुए खर्च, बीएमसी छात्रों को टैब देने, पोइसर नदी प्रोजेक्ट पर भाजपा सदस्यों को बोलने का अवसर दिए बिना प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया. नियमों की भी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. किसी भी प्रस्ताव की कॉपी सदस्यों को तीन दिन पहले दी चाहिए लेकिन बैठक से कुछ घंटा पहले प्रस्ताव लाया जाता है और सदस्यों को चर्चा भी नहीं करने दी जाती.
कोरोना की तीसरी लहर के कारण बीएमसी की सभी समितियों की बैठक एक फिर वर्चुअल कर दी गई है. सदस्यों का आरोप है कि इसी का फायदा उठाकर कभी आवाज बंद कर दी जाती है तो कभी बोलने नहीं दिया जाता.
अविश्वास प्रस्ताव पर इनके हस्ताक्षर
गुट नेता प्रभाकर शिंदे, पार्टी नेता विनोद मिश्रा, प्रवक्ता भालचंद्र शिरसाट, कमलेश यादव, मकरंद नार्वेकर, ज्योति अलवणी, राजेश्री शिरवाडकर ,विद्यार्थी सिंह, हरीश भांदिर्गे ने पत्र पर हस्ताक्षर किया है.




