Breaking Newsमुंबई

11 नवंबर को निकाली जाएगी बीएमसी वार्डों के आरक्षण की लॉटरी

राज्य चुनाव आयोग ने जारी किया शेड्यूल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई। राज्य चुनाव आयोग ने  मुंबई महानगरपालिका के 227 सीटों  के आरक्षित होने वाले वार्डों की लॉटरी निकालने के लिए 11 नवंबर 2025 की तारीख तय कर दी है।  11 नवंबर को निकाली जाने वाली लॉटरी में एससी ,एसटी,ओबीसी और महिला सीटों के लिए लॉटरी निकाली जाएगी। राज्य चुनाव आयोग ने मंगलवार को आरक्षण और उसके बाद सुझाव एवं आक्षेप के लिए भी तारीख निश्चित कर दी है। (BMC ward reservation lottery to be held on November 11)

राज्य चुनाव आयोग के द्वारा बीएमसी आयुक्त के नाम अधिसूचना जारी की गई है जिसमें 30 अक्टूबर से 3 नवंबर तक आरक्षित होने वाले वार्डों की संख्या निश्चित करने के आयोग की अनुमति लेने। 6 नवंबर को आरक्षण की सार्वजनिक सूचना प्रकाशित करने और 11 नवंबर को लॉटरी निकालने के बाद आयोग से मंजूरी के लिए चुनाव आयोग के पास भेजना होगा।

14 नवंबर को आरक्षण पर आक्षेप और सुझाव मंगाने का नमूना प्रकाशित करने एवं 20 नवंबर को आपत्ति और सुझाव मंगाने की अंतिम तिथि तय की गई है।

21 नवंबर से 27 नवंबर तक आपत्ति और सुझाव पर आई सूचनाओं पर विचार करने के बाद , 28 नवंबर को राज्य चुनाव आयोग की मंजूरी से आरक्षण के निश्चित नमूने को राजपत्र में प्रकाशित रना होगा।

सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं का चुनाव 31 जनवरी से पहले संपन्न कराने का आदेश दिया था। उसी आदेश का पालन करते हुए चुनाव आयोग की तरफ से शेड्यूल घोषित किए जा रहे हैं। चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित समयावधि के अनुसार सभी 29 महानगरपालिकाएं चुनाव की तैयारी में लग गई हैं।

Related Articles

Back to top button