Breaking Newsएमएमआरक्राइम
यशश्री शिंदे का हत्यारा दाऊद शेख कर्नाटक के गुलबर्गा से गिरफ्तार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. उरण की रहने वाली यशश्री शिंदे (Yashsahri Shinde Uran) की निर्मम हत्या कर फरार आरोपी मोहम्मद दाऊद शेख को पुलिस ने कर्नाटक के गुलबर्गा से गिरफ्तार कर लिया है. हत्यारे दाऊद शेख को आज आज नवी मुंबई लाया जाएगा.(Yashashree Shinde’s killer Dawood Sheikh arrested from Gulbarga, Karnataka)
यशश्री शिंदे की हत्या के बाद से क्रूर हत्यारा दाऊद शेख फरार हो गया था. दाऊद शेख को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया था. इसमें सभी टीमें कर्नाटक के अलग-अलग इलाकों में भेजी गई थी. रात में दाऊद शेख को पकड़ लिया गया.
दाऊद को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. कर्नाटक पहुंचने के बाद उसने अपना फोन बंद कर दिया था. लेकिन तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस उसके लोकेशन तक पहुंची और गिरफ्तार कर लिया.




