
लोगों को एक धागे में पिरोता लिट्टी चोखा
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
ठाणे. डोंबिवली (पूर्व ) स्थित सरस्वती इंग्लिश व हिंदी विद्यालय,सोनारपाडा के प्रांगण में सामाजिक मेल-मिलाप और एकजुटता के प्रतीक ‘लिट्टी-चोखा’ शाही भोज का आयोजन किया गया. उपस्थित लोगों ने इस भोज का लुत्फ़ उठाते हुए खूब सराहना की.
कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन ने विभिन्न समुदायों में मेलजोल संबंधी क्रिया-कलापों को बिलकुल ठप कर दिया था. लेकिन जैसे ही लॉकडाउन में ढील दी गयी है,वैसे ही एक दूसरे के बीच की दूरियों को खत्म करते हुए एच.पी.तिवारी जैसे व्यक्तित्वों ने ‘लिट्टी-चोखा’ आयोजन करना आरंभ किया है. इस आयोजन की खास बात रही कि सभी लोगों ने मिलकर खुद ही लिट्टी चोखा बनाया, जिससे हंसी खुशी का एक अद्भुत वातावरण पूरे कार्यक्रम में बना रहा. इसमें सरस्वती विद्यालय के संस्थापक शोभनाथ मिश्रा का बड़ा योगदान रहा. उन्होंने भविष्य में इस तरह के आयोजनों में योगदान देने का संकल्प लिया.

आत्मनिर्भर भारत अभियान के प्रति समर्पित संगठन ‘टीम फोर्स’ के संस्थापक सदस्यों राजन सिंह और संतोष सिंह की उपस्थिति ने आयोजन को और महत्वपूर्ण बना दिया. उनकी उपस्थिति में आत्मनिर्भर भारत, मानव स्वास्थ्य सुरक्षा, वर्तमान और भविष्य को प्रभावित करने वाले कारकों, समय के साथ बदलाव की जरूरत , देश-दुनिया में घट रही घटनाओं के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता जैसे विषयों पर चर्चा भी हुई. इस कार्यक्रम में बिड़ला कालेज के प्रो.हरीश दुबे, विनोद पाठक, जितेंद्र गौतम, अभय त्रिपाठी, वैकुंठ ठाकुर, निर्भय त्रिपाठी, अजय मिश्र, पशुपति प्रजापति, कौशिक सूरति जैसे गणमान्य लोग भी शामिल हुए. इसके साथ ही टीम फोर्स के आधारस्तंभ नागेंद्र पुजारी, राजीव हुले, अरविंद प्रजापति, मनोज सिंह ने अपने विचारों से सबका मनोबल बढ़ाया.

इस अनोखे कार्यक्रम में हर समाज, क्षेत्र, समुदाय और पृष्ठभूमि के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. पहली बार लोगों को खुली हवा में सामाजिक मेलमिलाप का मौका मिला, इस बात को अंतर्मन से महसूस किया.




