Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
राज्य में सख्त प्रतिबंधों की शुरुआत
सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक,विवाह कार्यक्रमों में 50 को अनुमति

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई सहित राज्य में तेजी से डबल हो रहे मरीजों की संख्या के कारण राज्य सरकार ने सख्त प्रतिबंधों की शुरुआत कर दी है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ टास्क फोर्स की बैठक हुई थी. बैठक के बाद आधी रात को प्रतिबंध जारी कर दिए गए. इसमें सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक और वैवाहिक कार्यक्रमों में केवल 50 नागरिकों के शामिल होने की अनुमति दी गई है. इससे पहले 200 लोग शामिल हो सकते थे. अंतिम संस्कार में केवल 20 से अधिक व्यक्तियों शामिल होने पर रोक लगा दी गई हैं. 31 दिसंबर को भीड़ जुटने की संभावना के मद्देनजर कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. अब कहीं भी खुली या बंद जगह पर भीड़ की शक्ल में सेलिब्रेशन नहीं किया जा सकता है.
पिछले दो दिनों में कोरोना के मामले तीन से चार गुना तेजी से बढ़े हैं. मंगलवारको देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 1377 मामले आये थे वहीं बुधवार को यह संख्या 2510 हो गई थी. जबकि गुरुवार को यह संख्या 3671 हो गई. राज्य में भी 5,368 नये मरीज मिले है जबकि 22 लोगों की मृत्यु हुई है. ओमिक्रॉन का भी संक्रमण तेज हो गया है. राज्य में 198 नये मरीज मिले. बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए राज्य में एक बार प्रतिबंधों की शुरुआत हो गई है. यानी लॉकडाउन की तरफ कदम बढ़ने शुरु हो गए हैं.