ठाणेमहाराष्ट्र

तलोजा में बन रहा था नकली हैंड सेनिटाइजर

एफडीए की रेड में 18.84 लाख का माल जब्त

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
नवी मुंबई. कोरोना के बढ़ते मामलों का फायदा उठाने के लिए शातिर अपराधियों की गैंग एक बार फिर सक्रिय हो गई है. तलोजा एमआईडीसी (TALOJA MIDC) के एक कारखाने में नकली हैंड सेनेटाइजर बनाने वालों का पर्दाफाश करते हुए एफडीए(FDA)ने रेड डालकर 18.84 लाख रुपये का माल जब्त किया है. इस कारखाने को सौंदर्य प्रसाधन सामान बनाने का लायसेंस मिला हुआ है.
  Midc तलोजा स्थित ए ए केमिकल कंपनी के मालिक हैंड सेनेटाइजर के नाम पर मिथेनॉल भर कर बेच रहा था. 500मिली व 5 लीटर के केन में विभिन्न ब्रांड का लेवल लगा कर सेनेटाइजर को मेडिकल स्टोर्स पर सप्लाई किया जा रहा था. उसमें अल्कोहल पदार्थ बिलकुल नहीं था. नमूनों के प्रयोगशाला में मिलावटी पुष्टि होने के बाद एफडीए ने तलोजा पुलिस में भादंवि की धारा  376,415,420 के तहत एफआईआर दर्ज कराया है. मामले की जांच तलोजा पुलिस कर रही है.

Related Articles

Back to top button