Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
ईडी ने संजय राउत को गिरफ्तार किया
पत्राचाल घोटाले में शामिल होने का आरोप

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. पिछले 10 घंटे से शिवसेना सांसद संजय राउत के (Sanjay Raut Arrested by ED)चल रही ईडी की रेड में अब बड़ी खबर निकल कर सामने आई है. ईडी अधिकारियों ने राउत को गिरफ्तार कर लिया है. बाहर प्रदर्शन कर रहे शिव सैनिकों को वहां से जबरन हटा दिया गया था.ईडी अधिकारी संजय राउत को लेकर रवाना हो हुए थे. हिरासत में रहने के बाद भी संजय राउत ने नहीं झुकने की बात दोहराई.
संजय राउत से मुंबई में पत्राचाल घोटाले के सिलसिले में आज सुबह साढ़े सात बजे से भांडुप स्थित उनके घर पर पूछताछ की जा रही थी. ईडी अधिकारियों ने 10 घंटे की पूछताछ के बाद संजय राउत को हिरासत में लेकर ईडी कार्यालय पहुंचे थे जहां गिरफ्तार कर लिया गया.
उन्हें अधिकृत रुप से गिरफ्तार किए जाने की जानकारी दी. संजय राउत के बंगले के बाहर शिवसैनिकों की भारी भीड़ जमा हो गई थी, इसलिए किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था राज्य रिजर्व पुलिस बल को भी तैनात किया गया था.सीआरपीएफ को ईडी कार्यालयों के बाहर तैनात किया गया है. संजय राउत को कड़ी सुरक्षा में ईडी कार्यालय ले जाया गया था.
यह है मामला
गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन ने गोरेगांव में पात्र चाल के पुनर्विकास के लिए म्हाडा के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. पत्राचाल में 3 हजार से ज्यादा फ्लैट बनने थे.कुल फ्लैटों में से 672 फ्लैट पत्राचाल के निवासियों को दिए जाने थे, बाकी फ्लैट्स को म्हाडा और गुरुआशीष के साथ साझा किया जाना था.
गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा म्हाडा एवं पात्रा चाल के निवासियों से बिना निर्माण किए उससे मिलने वाली एफएसआई नौ बिल्डरों को बेच दी.
गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन ने कुल 1 हजार 34 करोड़ का घोटाला किया था. संजय राउत के करीबी प्रवीण राउत को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.