Breaking Newsमुंबई

बीएमसी वार्ड रिजर्वेशन के खिलाफ 232 शिकायतें

कांग्रेस नगरसेवकों का सबसे ज्यादा विरोध

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई महानगर पालिका में किए गए वार्ड रिजर्वेशन को लेकर बीएमसी के पास अब तक (232 232 complaints against bmc ward reservation) आपत्तियां प्राप्त हुई हैं. वार्ड आरक्षण के विषय में कांग्रेस नगरसेवकों के साथ अन्याय किये जाने का आरोप बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल पर लगाया जा रहा है. कांग्रेस के 29 नगरसेवकों में से 21 नगरसेवकों का वार्ड महिला घोषित किया गया था. यह शिवसेना और बीजेपी नगरसेवकों के रिजर्व हुए महिला वार्डो की संख्या के लगभग बराबर है.

कांग्रेस की तरफ से आरक्षण का लगातार विरोध किया जा रहा है. महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी पाटिल ने भी वार्डों के आरक्षण पर सवाल उठाए थे. मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप ने कहा है कि यह शिवसेना के इशारे पर किया गया है. वर्ष 2017 में वार्डों का परिसीमन किया गया था तो नये सिरे से  रिजर्वेशन की लॉटरी निकाली गई थी. इस बार भी मुंबई में वार्डों का परिसीमन किया गया है. वार्डो की बाउंड्री बदल गई है. 9 वार्ड नये बनाए गए लेकिन आरक्षण की लॉटरी नये सिरे से करने के बजाय पुराने तरीके से कर दिया गया.

मुंबई मनपा में कांग्रेस के प्रमुख नेताओं के वार्डों को महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिया गया है. इसका खामियाजा मनपा चुनाव में कांग्रेस को भुगतना पड़ सकता है. पूर्व विरोधी पक्ष नेता रवि राजा ने आरक्षण पर गहरी आपत्ति जताई थी. कांग्रेस नगरसेवकों ने रिजर्वेशन के खिलाफ अपनी शिकायतें दर्ज करा दी हैं. यदि इसमें सुनवाई नहीं होती है तो कोर्ट जाने की चेतावनी दी है.

मनपा ने 27 भी को वार्डों के आरक्षण की घोषणा की थी और 31 मई को एससी/ एसटी एवं महिला वार्डो का आरक्षण निकाला गया था. 1 भी को आरक्षण की सूची प्रकाशित करने के बाद 1 मई से 6 भी तक सुझाव और आपत्तियां मांगी गई थी. आखिरी दिन 232 आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं. आपत्तियों पर सुनवाई के बाद शासन के राजपत्र में प्रकाशित किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button