मुंबई के होटल में देर रात वरिष्ठ अधिकारी की मौत
महाराष्ट्र लोकनिर्माण विभाग में तैनात थे अधिकारी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र लोक निर्माण विभाग (PWD Secretary) में सचिव के पद पर तैनात 57 वर्षीय एक अधिकारी ( officer Died) अधिकारी की दक्षिण मुंबई के एक होटल में रात के खाने के दौरान मौत हो गई. खाना खाते समय ही”एलर्जी के लक्षण” विकसित होने के बाद अधिकारी की मौत होने की जानकारी गुरुवार को मुंबई पुलिस ने दी. ( Officer died late night in Mumbai hotel)
पुलिस अधिकारी के अनुसार, घटना बुधवार रात को हुई जब पीडब्ल्यूडी सचिव प्रशांत दत्तात्रय नवघरे (Prashant Dattatreya Navghare) काला घोड़ा के पास में एक होटल में खाना खा रहे थे.
नवघरे को रात के खाने के दौरान एलर्जी के लक्षण महसूस हुए.
अधिकारी ने दावा किया कि रात का खाना खाने के दौरान नवघरे को “एलर्जी रिएक्शन” का अनुभव हुआ और वह तुरंत बेहोश हो गए. पुलिस अधिकारी ने कहा कि इसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
उन्होंने कहा, “माता रमाबाई अंबेडकर मार्ग पुलिस स्टेशन में दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की गई है और संबंधित अधिकारी की मौत की जांच की जा रही है.




